जून में निमंत्रण महिला टेनिस टूर्नामेंट में ग्रैंडस्लैम विजेता एंद्रिस्कू और केनिन लेंगी हिस्सा
टूर्नामेंट 23 जून से शुरू होगा और कोरोना वायरस महमारी के कारण बंद हुए एटीपी और डब्ल्यूटीए टूर के बाद बड़े स्तर पर शुरू होने वाला बड़ा टूर्नामेंट है।
03:24 PM May 23, 2020 IST | Desk Team
Advertisement
ग्रैंडस्लैम खिताब विजेता टेनिस खिलाड़ी बियांका एंद्रिस्कू और सोफिया केनिन जून में दक्षिण कैरोलिना के चार्ल्सटन में होने वाले निमंत्रण महिला टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 16 खिलाड़ियों में शामिल होने जा रही हैं।
Advertisement
Advertisement
टेनिस डाट काम पर जारी विज्ञप्ति के अनुसार ‘द टेनिस चैनल’ इसका प्रसारण करेगा और इसमें 16 डब्ल्यूटीए खिलाड़ी हिस्सा लेंगी जिन्हें टीमों में विभाजित किया जायेगा और ये 16 एकल मैच और आठ युगल मैच खेलेंगी।
Advertisement
टूर्नामेंट 23 जून से शुरू होगा और कोरोना वायरस महमारी के कारण बंद हुए एटीपी और डब्ल्यूटीए टूर के बाद बड़े स्तर पर शुरू होने वाला बड़ा टूर्नामेंट है। कोविड-19 के कारण फ्रेंच ओपन स्थगित हो गया था जबकि विम्बलडन को रद्द करना पड़ा था।

Join Channel