Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

वेस्टइंडीज में लगातार भारत की चौथी जीत, कप्तान शिखर बने जीत के हीरो

मैच पूरी तरह से रोमांस भरा रहा जिसमें भारतीय टीम अव्वल रही. सीरीज में भारत अब 1-0 से आगे हो चुका है. वहीं इस श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 25 तारीख को इसी मैदान पर खेला जाएगा

01:14 PM Jul 23, 2022 IST | Desk Team

मैच पूरी तरह से रोमांस भरा रहा जिसमें भारतीय टीम अव्वल रही. सीरीज में भारत अब 1-0 से आगे हो चुका है. वहीं इस श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 25 तारीख को इसी मैदान पर खेला जाएगा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए सीरीज का पहला मुकाबला बिल्कुल कांटे की टक्कर वाला था. जो भी दिल के मरीज है, उनके लिए इस मैच का अंतिम क्षण देखने लायक नहीं था. इस दिल थामने वाले मुकाबले में भले ही टीम इंडिया जीत दर्ज कर ली हो पर हमारे लिए और दर्शकों के लिए यह मैच पूरी तरह से रोमांस भरा रहा. वहीं मैच के हीरो रहे शिखर धवन नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए और 97 रन पर पवेलियन लौट गए, हालांकि कैरेबियाई कप्तान निकोलस पूरन ने शॉट मिड विकेट पर जो उनका कैच पकड़ा, जो काबलिय तारीफ थी. 
Advertisement
उसके अलावा शिखर के साथ ओपनिंग करने उतरे शुभमन गिल ने भी 64 रन की बेहतरीन पारी खेली, हालांकि वो भी पूरन के डायरेक्ट हीट से रन आउट हो गए, विराट कोहली के अनुपस्थिति में श्रेयस अय्यर तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, जहां उन्होंने 54 रन की पारी खेली और दूसरे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 50 ओवर में 308 रन लॉक करने में सफलता दिलाई. भारतीय टीम का दूसरा विकेट गिरने के बाद आए सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर पाए और 13 रन बनाकर जल्दी ही वापस पवेलियन चले गए. उसके बाद संजू सैमसन 12, दीपक हुड्डा 27, अक्षर पटेल 21 रन की छोटी पारी खेलकर टीम का कुल स्कोर बना 7 विकेट पर 308 रन. 
उसके बाद 309 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम का पहला विकेट तो शाई होप के रूप में जल्दी गिरा पर दूसरे विकेट के लिए काइल मायर्स और शामराह ब्रुक ने मिलकर 117 रन की साझेदारी निभाई और अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचे में अहम भूमिका निभाई. हालांकि शार्दुल ठाकुर ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा और पहले ब्रुक को 46 रन पर चलता किया उसके बाद अपने अगले ही ओवर में काइल मायर्स को 75 रन पर पवेलियन भेज कर फिर जीत का पलड़ा भारतीय खेमे में ले आए. इसके बाद दो नए बल्लेबाज ब्रैंडन किंग और कप्तान निकोलस पूरन क्रीज पर आए पर सिराज ने पूरन को अपनी कप्तानी पारी के तरफ बढ़ने से पहले ही उनके 25 रन की निजी स्कोर पर चलता कर दिया.
 इसके बाद 45 वें ओवर में ब्रैंडन किंग को चतुर चालाक चहल ने उनके पचासा के तुरंत बाद पवेलियन भेज दिया और तब लग रहा था कि भारत के तरफ 80 प्रतिशत मैच आ चुका है और अब खेल में भारतीय की जीत एक औपचारिकता रह गई है पर हम कैसे भूल सकते है कि वेस्टइंडीज वनडे को तो क्या टेस्ट मैचों को भी जरूरत पड़ने पर ऐसा खेलता है जैसे मानो टी20 चल रहा हो. किंग के आउट होने बाद क्रीज पर पहुंचे अकिल हुसैन और रोमारियो शेफर्ड, जिन्होंने मैच को अंत तक पहुंचाया लेकिन जीत से महज 3 रन दूर रह गए.
मैच पूरी तरह से रोमांस भरा रहा जिसमें भारतीय टीम अव्वल रही. सीरीज में भारत अब 1-0 से आगे हो चुका है. वहीं इस श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 25 तारीख को इसी मैदान पर खेला जाएगा और हम सबको उम्मीद रहेगी की इसी तरह का मुकाबला हमें अगले मैच में भी देखने को मिलेगा.
Advertisement
Next Article