टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

ऑस्कर गई 'छेल्लो शो' के चाइल्ड आर्टिस्ट राहुल कोली ने दुनिया को कहा अलविदा, ल्यूकेमिया से थे पीड़ित

बीते दिनों ही भारत की तरफ से फिल्म गुजराती फिल्म ‘छेल्लो शो’ को ऑस्कर के लिए भेजा गया है। इस फिल्म के लीड एक्टर राहुल कोली ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। क्यूट राहुल कैंसर से पीड़ित थे।

10:53 AM Oct 11, 2022 IST | Desk Team

बीते दिनों ही भारत की तरफ से फिल्म गुजराती फिल्म ‘छेल्लो शो’ को ऑस्कर के लिए भेजा गया है। इस फिल्म के लीड एक्टर राहुल कोली ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। क्यूट राहुल कैंसर से पीड़ित थे।

जहां बीतों दिनों
भारत की तरफ से गुजराती फिल्म छेल्लो शो या लास्ट फिल्म शो को ऑस्कर अवॉर्ड के लिए
भेजा गया था। इंडिया की तरफ से किसी गुजराती फिल्म के ऑस्कर जाने से जहां हर तरफ
खुशी का माहौल था। वहीं अब इस फिल्म से जुड़ी बुरी खबर सामने आई हैं। फिल्म के
चाइल्ड आर्टिस्ट राहुल कोली का निधन का हो गया है। महज 15 साल की उम्र में राहुल ने दुनिया को
अलविदा कह दिया है।

Advertisement

बता दें कि राहुल की आखिरी फिल्म तीन दिन बाद बड़े पर्दे
पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में एक्टर भाविन रबारी ने लीड रोल प्ले किया है और
राहुल कोली उनके दोस्त का किरदार प्ले किया है। मूवी में अहम किरदार निभाने वाले
राहुल को ल्यूकेमिया था
, जिस वजह से उनको 2 अक्टूबर को अहमदाबाद के
कैंसर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उन्होंने आखिरी सांस ली।

वहीं इस बारे में उनके पिता ने बताया कि राहुल को बार-बार बुखार चढ़ रहा था और
फिर उन्हें खून की उल्लियां होने लगी थी। इसी के साथ उन्होंने कहा, वह बहुत खुश था
और यहां तक कि उसने कहा भी था कि हमारी 14 अक्टूबर के बाद लाइफ एकदम बदल जाएगी। मगर
वो खुद ही उससे पहले हमें छोड़कर चला गया।

वहीं 12 दिन पहले फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने लास्ट फिल्म शो उर्फ छेल्लो शो को भारत की तरफ से भेजा गया था। इस साल 95वें अकैडमी अवॉर्ड में
जाने वाली गुजराती मूवी लास्ट फिल्म शो को देखने के लिए लोग काफी ज्यादा उत्सुक
हैं।
छेल्लो शोयूएस बेस्ड डायरेक्टर पैन नलिन पांड्या की सेमी
बायोग्राफिकल मूवी है
, जिसमें उनके बचपन
से लेकर अब तक की जर्नी को दिखाया गया है

खास बात ये है कि हर फिल्म फेस्टिवल में पैन नलिन की इस फिल्म और राहुल
कोली के काम की जमकर तारीफ हुई है। लास्ट फिल्म शो उर्फ छेल्लो शो में राहुल और भविन
के अलावा ऋचा मीना
, भावेश श्रीमली, परेश मेहता और टिया
सबेश्चियन ने अहम किरदार निभाए हैं।। यह फिल्म 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज
होगी।

 

Advertisement
Next Article