भारत का दूसरा वार्म-अप मुकाबला हुआ रद्द, अब सीधा पाकिस्तान से हिसाब चुकता करने उतरेगी टीम इंडिया
इसके बाद भारत की ओपनिंग में साझेदारी भी अच्छी हुई मगर अकेले राहुल के दम पर, जिन्होंने तेज खेलते हुए अपना पचासा भी लगाया. वहीं सूर्यकुमार यादव अपने फॉर्म में कनसिसटेन्सी दिखा रहे है और लगातार अच्छा खेल रहे हैं.
03:56 PM Oct 19, 2022 IST | Desk Team
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वार्म-अप मुकाबले में बारिश ने बाधा डाल दी है और मुकाबले को रद्द कर दिया गया है. ब्रिसबेन में मुकाबले शुरु होने के काफी पहले से ही बारिश शुरू हो गई थी,इसी वजह से पहला मुकाबला को भी रद्द कर दिया गया, जोकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा था, उस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 20 ओवरों में 154 रन बनाए थे, जिसके बाद पाकिस्तान की बल्लेबाजी सिर्फ 2.2 ओवरों की हुई, जिसमें बाबर और रिजवान ने मिलकर 19 रन बनाए थे.
Advertisement
मगर फिर बारिश का आगमन हुआ और भारत के दूसरे वार्म अप मुकाबले में भी दखल डाल दी. वहीं अब भारत और पाकिस्तान दोनों आपस में भिड़ने वाली है, जोकि एक कांटे की टक्कर होने वाला है, क्योंकि वो कोई वार्म-अप मुकाबला नहीं बल्कि लीग स्टेज का एक अगम मुकाबला हैं. वहीं भारतीय टीम ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला वार्म-अप मुकाबला खेला था, उसमें हम ये कह सकते हैं, कि भारतीय टीम को उनके डेथ ओवर की परेशानी का इलाज मिल गया है. ऑस्ट्रेलिया,जोकि डिफेंडिंग चैंपियन है, उस टीम को भारत ने घुटने पर ला दिया और अंतिम दो ओवरों में कंगारुओं के 6 विकेट चटकाए थे.
इसके बाद भारत की ओपनिंग में साझेदारी भी अच्छी हुई मगर अकेले राहुल के दम पर, जिन्होंने तेज खेलते हुए अपना पचासा भी लगाया. वहीं सूर्यकुमार यादव अपने फॉर्म में कनसिसटेन्सी दिखा रहे है और लगातार अच्छा खेल रहे हैं. 2021 के बाद अब तक एक भी टी20 मुकाबला ना खेलने वाले मोहम्मद शमी ने वार्म अप मैच में भी सिर्फ एक अंतिम ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने प्रूफ कर दिया कि भारत को विश्व कप के दौरान वो जसप्रीत बुमराह की कमी नहीं होने देंगें. वहीं पाकिस्तान की गेंदबाजी लाइन और ओपनिंग जोड़ी काफी मजबूत है. तो आज के मुकाबले के रद्द होने के बाद भारत का सामना होगा पाकिस्तान से लीग स्टेज में 23 अक्टूबर को.
Advertisement