For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत ने पाकिस्तानी Fateh मिसाइल को हवा में मार गिराया, आप भी देखें

वीडियो: भारत ने हवा में मार गिराया फतेह मिसाइल

06:41 AM May 10, 2025 IST | Shivangi Shandilya

वीडियो: भारत ने हवा में मार गिराया फतेह मिसाइल

भारत ने पाकिस्तानी fateh मिसाइल को हवा में मार गिराया  आप भी देखें

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच भारतीय सेना ने पाकिस्तान की फतेह-2 मिसाइल को हवा में मार गिराया। पाकिस्तान ने दिल्ली पर इस मिसाइल से हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने इसे विफल कर दिया। फतेह-2 मिसाइल, जिसकी रेंज 250 से 400 किमी है, फतेह-2 को पाकिस्तान ने ईरान से लिया था।

पिछले कई दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। वह लगातार रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर ड्रोन दाग रहा है। हालांकि, भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है और उसकी सभी मिसाइलों को हवा में ही मार गिरा रही है। इस बीच सरकारी बयान के मुताबिक पाकिस्तान सबसे ज्यादा जम्मू-कश्मीर और पंजाब को निशाना बना रहा है। शनिवार रात को पाकिस्तान दिल्ली में भी फतेह-2 मिसाइल गिराने की कोशिश कर रहा था। पाकिस्तान को अपनी हाइपरसोनिक मिसाइल फतेह-2 पर बहुत गर्व था, लेकिन भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने उसे हवा में ही नष्ट कर दिया।

क्या है फतेह-2?

बता दें कि पाकिस्तान ने भारत पर अब लंबी दूरी की मिसाइलों से हमला करना शुरू कर चुका है। हालांकि भारतीय सेना इसका मुहतोड़ जवाब दे रही है। भारतीय सेना की कार्रवाई में पाक के नूर खान एयरबेस को भी नुकसान हुआ है। वहीं, बात करें अगर फतेह-2 मिसाइल की तो, इस मिसाइल पर पाकिस्तान को सबसे अधिक नाज था, जो भारत के सामने घुटने टेक दिया। फतेह-2 मिसाइल की रेंज 250 से 400 km है। फतेह-2 ईरान द्वारा विकसित की गई है। इस मिसाइल को उसकी सटीकता और मारक क्षमता के लिए जाना जाता है। फतेह-2, फतेह-1 का अधिक विकसित संस्करण है। इसकी तुलना अक्सर अन्य आधुनिक निर्देशित रॉकेटों से की जाती है, जैसे कि अमेरिका का HIMARS-प्रक्षेपित GMLRS या चीन की PHL-श्रृंखला प्रणाली। यह मिसाइल सामरिक परमाणु पेलोड ले जा सकती है। कभी-कभी यह मिसाइल बहुत खतरनाक साबित हो सकती है।

चौथे दिन भी युद्ध जैसे हालात

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर आज चौथे दिन भी युद्ध जैसे हालात हैं. पाकिस्तान ने राजस्थान से लेकर पंजाब और जम्मू-कश्मीर की सीमाओं पर उकसावे वाली कार्रवाई की है. भारतीय सीमा में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए. जैसलमेर, अमृतसर, फिरोजपुर, होशियारपुर, पठानकोट, पुंछ, जम्मू, कठुआ में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए. भारत ने न केवल इन हमलों को विफल किया, बल्कि जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के हवाई रक्षा ठिकानों पर हमला किया, लाहौर में एक रडार सिस्टम को नष्ट कर दिया। यह भारत के रुद्रम-1, SCALP और स्काई स्ट्राइकर ड्रोन जैसे मूक हत्यारे हथियारों की क्षमता को दर्शाता है।

भारत-पाक तनाव के चलते Kedarnath में हेली सेवा बंद

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×