टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

भारत को आतंकी हमले का जवाब देना चाहिए, लेकिन क्षेत्रीय युद्ध ना भड़के : JD Vance

पाकिस्तान को आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए: वेंस

04:14 AM May 03, 2025 IST | Himanshu Negi

पाकिस्तान को आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए: वेंस

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि भारत को पहलगाम आतंकी हमले का ऐसा जवाब देना चाहिए जिससे क्षेत्रीय युद्ध की स्थिति न बने। उन्होंने पाकिस्तान से उम्मीद जताई कि वह भारत के साथ मिलकर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

Advertisement

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि भारत को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का ऐसा जवाब देना चाहिए जिससे क्षेत्रीय युद्ध की स्थिति न पैदा हो। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि पाकिस्तान भारत के साथ सहयोग करेगा ताकि पाकिस्तान की जमीन से काम कर रहे आतंकियों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। फॉक्स न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में जेडी वेंस ने पहलगाम हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि भारत इस आतंकी से हमले का ऐसा जवाब देगा, जिससे व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष की नौबत न आए।

भारत की मदद करेगा अमेरिका, Tulsi Gabbard ने पहलगाम हमले को बताया इस्लामिक हमला

उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान, अगर वह किसी रूप में जिम्मेदार है। तो भारत के साथ मिलकर आतंकियों को पकड़ने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में सहयोग करेगा। यह बयान ऐसे समय में आया है जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव तेजी से बढ रहा है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, और इसे 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है। बता दें कि जेडी वेंस और उनका परिवार हमले के दौरान भारत की चार दिवसीय यात्रा पर थे। जेडी वेंस ने PM मोदी के साथ मुलाकात की थी और जयपुर का दौरा भी किया था।

Advertisement
Next Article