ऋद्धिमान साहा ने 'सुपरमैन' बनकर लपका शानदार कैच, वीडियो वायरल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में मौजूदा टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे टेस्ट में बल्लेबाजों
09:21 AM Oct 13, 2019 IST | Desk Team
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में मौजूदा टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे टेस्ट में बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। इसी टेस्ट में भारतीय टीम के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने विकेट के पीछे शानदार कैच पकड़े हैं। सुपरमैन बनकर एक जबरदस्त कैच साहा ने पकड़ा है। जबकि दूसरा कैच साहा ने बहुत धैर्य दिखाते हुए पकड़ा है।
Advertisement
पुणे टेस्ट के चौथे दिन फॉलोआन की वजह से साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है। साउथ अफ्रीका को पहला झटका तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने दिलाया। उसके बाद दूसरा विकेट तेज गेंदबाज उमेश यादव ने दिलाया। उमेश यादव ने बल्लेबाज थ्यूनस डिब्राएन को आउट किया। डिब्राएन फाइन लेग पर खेलना चाहते थे लेकिन विकेट के पीछे खड़े रिद्धिमान साहा ने उनका कैच सुपरमैन बनकर लपका।
सुपरमैन बने साहा
थ्यूनस डिब्राएन ने फाइन लेग की तरफ शॉट लगाया रिद्धिमान साहा की पूरी नजरें गेंद पर थी और बाउंड्री पर जा रही इस गेंद को साहा ने लंबी छलांग लगाकर पकड़ा। साहा के इस शानदार कैच का वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है।
साहा ने दूसरा कैच भी शानदार पकड़ा
रिद्धिमान साहा ने साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में कप्तान फाफा डुप्लेसी का भी कैच जबरदस्त अंदाज में पकड़ा है। अश्विन ओवर डाल रहे थे और विकेट में अतिरिक्त उछाल गेंद को मिल रहा था। गेंद फाफ के बल्ले से लगकर पीछे विकेट पर चली गई। लेकिन यह गेंद साहा के ग्लव्स पर नहीं गई जिसकी वजह से वह यह कैच नहीं पकड़ पाए।
उसके बाद ऐसी ही दूसरी गेंद आई लेकिन इस बार दस्तानों से बाहर गेंद निकल गई। गेंद हवा में ही थी और गेंद पर पूरी नजरें साहा ने बनाई हुई थी। साहा ने गेंद को पकड़ने के लिए सामने की तरफ डाइव लगाई और यह कैच पकड़ लिया। साहा ने इस तरह फाफ डुप्लेसी का कैच पकड़ा। मैदान पर खड़े खिलाड़ी, बल्लेबाज इतना ही नहीं अंपायर भी इन दोनों कैचों को देखते ही रह गए।
साहा की तारीफ कर चुके हैं कप्तान और कोच
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में बतौर विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत की जगह रिद्धिमान साहा को मौका दिया गया है। साहा को मौका देने पर कप्तान विराट कोहली और रवि शास्त्री इस बात को बता चुके हैं कि वह दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर्स में से एक हैं। बता दें कि दुनिया के अच्छे-अच्छे विकेटकीपर भारत की पिचों पर कैच पकड़ने में नाकाम हो जाते हैं।
Advertisement