वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, नायर का पत्ता साफ तो इस युवा को मिला मौका
India Squad For WI Test Series: टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र में अपनी पहली घरेलू टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलनी है। यह IND vs WI श्रृंखला एशिया कप खत्म होने के महज 4 दिन बाद यानि 2 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी और अब अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सलेक्शन कमेटी ने 15 खिलाड़ियों की स्क्वाड घोषित कर दी है।
इंग्लैंड दौरे में भारतीय टीम की कमान संभालने के बाद यह युवा कप्तान शुभमन गिल के लिए पहला घरेलू असाइनमेंट है। यहाँ रविंद्र जडेजा को उनका डिप्टी नियुक्त किया गया है।
India Squad For WI Test Series: इन खिलाड़ियों की हुई वापसी

IND vs WI घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए रविंद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा देवदत्त पडीक्कल, नितीश कुमार रेड्डी, साई सुदर्शन और नारायण जगदीशन को भी स्क्वाड में जगह मिली है।
चोटिल ऋषभ पंत के स्थान पर ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया है। वहीं, जरुरत पड़ने पर नारायण जगदीशन बैकअप विकेटकीपर की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।
इन खिलाड़ियों का पत्ता हुआ साफ़

चयनकर्ताओं ने करुण नायर को ड्रॉप कर दिया है। इसके अलावा सरफराज खान भी सलेक्टर्स का भरोसा नहीं जीत पाए। वहीं, भारतीय परिस्थितियों को देखते हुए केवल तीन फुल टाइम तेज गेंदबाजों को टीम में जगह दी गयी है, जिनमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम शामिल है।
नितीश कुमार रेड्डी एकमात्र ऑलराउंडर हैं, जो बल्लेबाजी के साथ मीडियम पेस के साथ गेंदबाजी कर सकते हैं। स्पिनर्स की बात करें तो उपकप्तान रविंद्र जडेजा के अलावा वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव स्क्वाड में शामिल हैं।
IND vs WI टेस्ट सीरीज के लिए भारत की स्क्वाड -
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, के.एल. राहुल, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नारायण जगदीशन, साई सुदर्शन।
Also Read: Mohsin Naqvi की हरकत पर बवाल, आखिर ACC के chairman ने यह क्यों किया ?