गुवाहाटी स्टेडियम में क्रिकेट फैंस ने एक सुर में वंदे मातरम गाकर बढ़ाया भारतीय टीम का जोश, वीडियो वायरल
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच गीते मैदान और पिच में पानी जाने की वजह से रद्द हो गया था। मैच में टॉस हुआ लेकिन बिना गेंद फेंके ही मैच अंपायरों ने रद्द कर दिया।
09:43 AM Jan 06, 2020 IST | Desk Team
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच गीते मैदान और पिच में पानी जाने की वजह से रद्द हो गया था। मैच में टॉस हुआ लेकिन बिना गेंद फेंके ही मैच अंपायरों ने रद्द कर दिया। टॉस होने के बाद थोड़ी देर बारिश आ गई थी हालांकि थोड़ी देर बाद बारिश रुक गई थी लेकिन ग्राउंड स्टाफ मैच के लिए मैदान को तैयार नहीं कर पाए जिसकी वजह से मैच नहीं हो पाया।
Advertisement
बता दें कि मैच का इंतजार गुवाहाटी के लोग पूरे धैर्य के साथ कर रहे थे। जिस समय मैदान को सुखाया जा रहा था उस समय दर्शक मैदान पर गाना गाते और मोबाइल की टॉर्च जलाकर अपना उत्साह दिखा रहे थे।
इतना ही नहीं वंदे मातरम भी दर्शकों ने एकजुट होकर गाया और पूरे स्टेडियम में दर्शकों के गाने की आवाज गूंज रही थी। दर्शकों का वंदे मातरम गाते वीडियो बीसीसीआई ने ट्विटर पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, गुवाहाटी, तुम खूबसूरत हो।
वीडियो पोस्ट किया श्रीलंकन क्रिकेटर ने भी
श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और कमेंट्रेटर रसल आर्नल्ड ने भी दर्शकों का वंदे मातरम गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, भले ही क्रिकेट न हो….गुवाहाटी में यहां पर गजब का माहौल है।
गीली पिच को सुखाने की कोशिश हेयर ड्रायर और स्टीम आयरन से
बता दें कि समय पर ही गुवाहाटी टी20 मैच में बारिश रुक गई थी लेकिन मैदान गीले होने की वजह से सुखाने में समय लग गया। हालांकि पिच को सुखाने के किए गए सारे प्रयास भी नाकाम साबित हुए। दरअसल पिच को बारिश के दौरान जो कवर्स लगाए गए वह लीक थे जिसकी वजह से पिच में पानी चला गया।
पानी जाने की वजह से कई जगहों से पिच गीली हो गई और उसके पैच बन गए। हालांकि ग्राउंड स्टाफ ने कई प्रयास किए पिच सुखाने के लिए लेकिन वह सुखा नहीं पाए। पिच को सुखाने के लिए ग्राउंड स्टाफ ने हेयर ड्रायर और स्टीम प्रैस का सहारा लिया। पिच को इस तरह से सुखाने पर बीसीसीआई और इंडियन क्रिकेट का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है।
Advertisement