'भारत तेजी से तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था...', बेंगलुरु में बोले PM Modi
PM Modi रविवार को बेंगलुरु पहुंचे और शहर को ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में कई नई सौगातें दीं। उन्होंने बेंगलुरु की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की। इस मौके पर PM Modi ने बेंगलुरुवासियों को 3 नई वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा दिया और मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन भी किया। PM Modi ने कहा कि बेंगलुरु नये भारत के विकास की पहचान बनता जा रहा है। इस शहर को भारत की सिलिकॉन वैली कहा जाता है और यहां के युवाओं का योगदान देश की तरक्की में बहुत अहम है।
'ऑपरेशन सिंदूर' ने दिखाई भारत की ताकत'
PM Modi ने अपने संबोधन में हाल ही में सफल हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' का खासतौर पर जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन ने भारत की ताकत और आत्मनिर्भरता को पूरी दुनिया के सामने रखा। इस मिशन में हमारी टेक्नोलॉजी और रक्षा क्षेत्र में 'मेक इन इंडिया' की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही।
उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना ने सीमापार आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया और पाकिस्तान को कुछ ही घंटों में पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। इस अभियान में कर्नाटक और खासकर बेंगलुरु के युवाओं का योगदान भी सराहनीय रहा। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत जल्द ही 'मेड इन इंडिया' से बनी सेमीकंडक्टर चिप्स बनाने की दिशा में भी बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाला है। इससे देश तकनीकी रूप से और अधिक आत्मनिर्भर बनेगा।
'भारत तेजी से बन रहा है तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था'
PM Modi ने भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती पर भी बात की। उन्होंने बताया कि 11 साल पहले भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 10वें नंबर पर थी, लेकिन अब हम पांचवे स्थान पर पहुंच चुके हैं। बहुत जल्द भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है।
'रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का मंत्र'
PM Modi ने कहा कि यह प्रगति ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ की नीति से संभव हुई है। ईमानदारी, मजबूत इरादे और निरंतर प्रयासों के कारण देश की अर्थव्यवस्था आज मजबूती से आगे बढ़ रही है।
'बुनियादी ढांचे में बड़ा बदलाव'
PM Modi ने बताया कि 2014 में सिर्फ 5 शहरों में मेट्रो थी, लेकिन अब यह संख्या 24 शहरों तक पहुंच चुकी है और 1,000 किलोमीटर से ज्यादा मेट्रो नेटवर्क बन चुका है। रेलवे में भी काफी विकास हुआ है। 2014 से पहले 20,000 किलोमीटर रेल लाइन का विद्युतीकरण हुआ था, जबकि पिछले 11 वर्षों में 40,000 किलोमीटर से ज्यादा रेल मार्ग का विद्युतीकरण किया गया। हवाई अड्डों की संख्या भी बढ़कर 160 से ज्यादा हो गई है, जो 2014 में सिर्फ 74 थी। जलमार्गों की बात करें तो 2014 में जहां केवल 3 राष्ट्रीय जलमार्ग चालू थे, अब इनकी संख्या 30 हो गई है।
PM Modi in Bangalore Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बेंगलुरु मेट्रो की आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा तक येलो लाइन का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी के साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार भी मौजूद थे।
नम्मा मेट्रो की येलो लाइन को हरी झंडी दिखाने से पहले, प्रधानमंत्री रागीगुड्डा मेट्रो स्टेशन पर क्यूआर कोड-सक्षम टिकट वेंडिंग मशीनों से टिकट खरीदते देखे गए।
Yellow Line Metro Opening
येलो लाइन मेट्रो फेज़-2 परियोजना का हिस्सा है और इसकी लंबाई 19 किलोमीटर से ज़्यादा है और इसमें 16 स्टेशन हैं। इस परियोजना की लागत लगभग 7,160 करोड़ रुपये है। इस येलो लाइन के खुलने से बेंगलुरु में मेट्रो का परिचालन नेटवर्क 96 किलोमीटर से ज़्यादा हो जाएगा, जो इस क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को सेवा प्रदान करेगा।
Bangalore Metro Yellow Line: 31 एलिवेटेड स्टेशन की है येलो लाइन
प्रधानमंत्री 15,610 करोड़ रुपये से ज़्यादा की लागत वाली बेंगलुरु मेट्रो फेज़-3 परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। इस परियोजना की कुल लंबाई 44 किलोमीटर से ज़्यादा होगी और इसमें 31 एलिवेटेड स्टेशन होंगे। यह बुनियादी ढांचा परियोजना शहर की बढ़ती परिवहन आवश्यकताओं को पूरा करेगी और आवासीय, औद्योगिक, वाणिज्यिक और शैक्षणिक क्षेत्रों की ज़रूरतों को पूरा करेगी। प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरु में एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे।