टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

भारत की जगह यूएई में होगा एशिया कप का आयोजन 

NULL

07:28 PM Apr 10, 2018 IST | Desk Team

NULL

नयी दिल्ली : एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने आगामी एशिया कप की का आयोजन आज भारत की जगह संयुक्त अरब अमीरात  (यूएई ) में करने का फैसला किया क्योंकि बीसीसीआई सरकार से पाकिस्तान की मेजबानी की अनुमति नहीं ले सकी। कुआलालंपुर में आज एसीसी मुख्यालय में हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया जिसके मुताबिक इसका आयोजन दुबई और अबु धाबी में 13 से 28 सितंबर तक होगा। इस बैठक में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने किया जिसकी अध्यक्षता पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने की। बैठक में जौहरी ने आयोजन स्थल बदलने का आग्रह किया। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से बताया , ‘‘ जौहरी ने एसीसी बोर्ड को मौजूदा हालात से अवगत कराया। बीसीसीआई को पाकिस्तान के खिलाफ तटस्थ स्थल पर सिर्फ आईसीसी के टूर्नामेंटों में खेलने की अनुमति है जबकि एशिया कप एसीसी का टूर्नामेंट है जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए उसे सरकार से अनुमति लेनी होगी। जब सरकार से ऐसी अनुमति मिल गयी तब बोर्ड ने अपना आग्रह रखा। ’’
उन्होंने माना कि मौजूदा हालात में पाकिस्तान की मेजबानी करने की संभावना नहीं के बराबर है।

उन्होंने कहा , ‘‘ यह विश्व कप , चैम्पियंस ट्राफी या विश्व टी20 नहीं है ऐसे में मौजूदा हालात में सरकार बीसीसीआई को पाकिस्तान की मेजबानी की अनुमति नहीं देगी। लोगों की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए। ’’ भारतीय टीम के मैच टूर्नामेंट के दूसरे हफ्ते में होने की संभावना है तब तक टीम इंग्लैंड के दौरा का पूरा कर लेगी। अधिकारी ने कहा , ‘‘ यूएई टूर्नामेंट के आयोजन में सुविधाएं उपलब्ध कराएगा लेकिन दूसरी चीजें पहले की तरह ही रहेंगी। स्टार स्पोर्ट्स इसका प्रसारण करेगा और टिकट तथा स्टैंड से होने वाली कमाई बीसीसीआई को मिलेगी। जाहिरा तौर पर इसके लिए बीसीसीआई अमीरात क्रिकेट बोर्ड को सुविधा फीस देगा। ’’ यूएई को लॉजिस्टिक कारणों से चुना गया है।
उन्होंने कहा , ‘‘ भारत पाकिस्तान में नहीं खेल सकता। लेकिन यूएई ऐसी जगह है जहां भारत , पाकिस्तान और यहां तक की अफगानिस्तान के लोगों की अच्छी जनसंख्या है। भारतीय टीम के बिना होने वाले मैचों में भी बड़ी संख्या में दर्शकों के आने की संभावना है। अगर आप देखेंगे तो एक दिरहम लगभग 18 रुपये ( आज की कीमत 17.69 रुपये ) का है। अगर टूर्नामेंट का आयोजन भारत में होता तो अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका के मैच को ज्यादा दर्शक नहीं मिलते। ’’ एशिया कप दो साल में एक बार खेला जाता है जो अब एकदिवसीय और टी 20 दोनों प्रारूप में खेला जाता है। पिछली बार 2016 में टी 20 विश्व कप के तैयारियों के तहत इसे इसे टी 20 प्रारूप में खेला गया था। इस बार इसे 50 ओवर प्रारूप में खेला जाएगा।

देश की हर छोटी–बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार।

Advertisement
Advertisement
Next Article