For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

India China border issue : पूर्वी लद्दाख में गतिरोध पर भारत ने चीन से कहा - मौजूदा समझौतों के प्रति ईमानदारी की जरूरत

भारत ने बृहस्पतिवार को एक बार फिर से चीन से कहा कि एलएसी के प्रबंधन के लिए हुए समझौतों का ईमानदारी से पालन किया जाए।

03:41 AM Jul 15, 2022 IST | Shera Rajput

भारत ने बृहस्पतिवार को एक बार फिर से चीन से कहा कि एलएसी के प्रबंधन के लिए हुए समझौतों का ईमानदारी से पालन किया जाए।

india china border issue   पूर्वी लद्दाख में गतिरोध पर भारत ने चीन से कहा   मौजूदा समझौतों के प्रति ईमानदारी की जरूरत
भारत ने बृहस्पतिवार को एक बार फिर से चीन से कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के प्रबंधन के लिए हुए समझौतों का ‘‘ईमानदारी’’ से पालन किया जाए।
Advertisement
भारत का यह बयान पूर्वी लद्दाख में सीमा पर जारी गतिरोध को दूर करने के लिए होने वाली 16वीं दौर की सैन्य बैठक के तीन दिन पहले आया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘‘ यह आवश्यक है कि भारत और चीन के बीच 1993 और 1996 में हुए उचित समझौतों का ईमानदारी से अनुपालन किया जाए।’’
वह मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्वी लद्दाख में जारी गतिरोध से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे।
Advertisement
बागची ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान का भी संदर्भ दिया कि भारत एलएसी पर स्थिति में एकतरफा बदलाव की किसी भी कोशिश को कभी स्वीकार नहीं करेगा।
गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच पांच मई 2020 से गतिरोध चल रहा है जिसकी वजह से पैंगोंग झील क्षेत्र में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इसके बाद-बाद दोनों पक्षों ने हजारों सैनिकों व भारी हथियारों की उन इलाकों में तैनाती की।
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×