भारत-यूएई सीईपीए गौरवशाली, साझा भविष्य की ओर ले जाएगा : जयशंकर
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच शुक्रवार को हुआ व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता (सीईपीए) द्विपक्षीय संबंधों में मील का पत्थर है जो गौरवशाली, साझा भविष्य की ओर ले जाएगा और निवेश बढ़ाएगा।
11:57 PM Feb 18, 2022 IST | Shera Rajput
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच शुक्रवार को हुआ व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता (सीईपीए) द्विपक्षीय संबंधों में मील का पत्थर है जो गौरवशाली, साझा भविष्य की ओर ले जाएगा और निवेश बढ़ाएगा।
Advertisement
PM मोदी और जायद अल नाहयान के ऑनलाइन शिखर वार्ता के दौरान व्यापार समझौते पर किये हस्ताक्षर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अबु धाबी के शहजादा शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के ऑनलाइन शिखर वार्ता के दौरान व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये गये। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और यूएई के अर्थव्यवस्था मामलों के मंत्री अब्दुल्ला बिन तौक अल मर्री द्वारा समझौते पर हस्ताक्षर और आदान-प्रदान किया गया।
A landmark Indo-UAE Summit between PM @narendramodi and H.H. @MohamedBinZayed. The conclusion of CEPA takes our ties to a new level.
Food corridor, financial exchanges and talent mobility among other outcomes. pic.twitter.com/gnwSUgrl5S
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 18, 2022
Advertisement
सीईपीए मील का पत्थर होगा साबित – विदेश मंत्री
यूएई के सरकारी अमीरात समाचार एजेंसी (डब्ल्यूएएम) को दिए गए एक विशेष बयान में जयशंकर ने कहा कि यूएई-भारत के बीच सीईपीए पर हस्ताक्षर ‘‘हमारे द्विपक्षीय संबंधों में मील का पत्थर है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे माल और सेवाओं दोनों के व्यापार के नये अवसर पैदा होंगे और इससे निवेश बढ़ेगा।’’
यूएई में भारतीय राजदूत संजय सुधीर ने कहा कि सीईपीए से अगले पांच साल में भारत और यूएई के बीच व्यापार 60 अरब डॉलर से बढ़कर 100 अरब डॉलर पर पहुंचने की संभावना है।
Advertisement