भारत-अमेरिका संबंधों का आधार है दोनों देशों के लोगों के बीच संबंध : विदेश सचिव श्रृंगला
विदेश सचिव हर्ष वर्धन शृंगला ने रविवार को कहा कि भारत और अमेरिका के लोगों के बीच विचारों का आदान प्रदान दोनों महान राष्ट्रों के बीच बढ़ते संबंधों का प्रेरणास्रोत रहा है।
08:22 PM Feb 02, 2020 IST | Shera Rajput
विदेश सचिव हर्ष वर्धन शृंगला ने रविवार को कहा कि भारत और अमेरिका के लोगों के बीच विचारों का आदान प्रदान दोनों महान राष्ट्रों के बीच बढ़ते संबंधों का प्रेरणास्रोत रहा है।
नव नियुक्त विदेश सचिव ने यह भी कहा कि भारत-अमेरिका संबंधों में मजबूती और लचीलापन लोगों में आपसी जुड़ाव के मजबूत होने से आता है।
प्रतिष्ठित फुलब्राइट छात्रवृति की भारत में 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक समारोह में शृंगला ने अपने विचार रखे।
अमेरिकी राजनयिक केनेथ जस्टर की उपस्थिति में उन्होंने कहा, “भारत-अमेरिका संबंधों में मजबूती और लचीलापन दोनों देशों के लोगों के बीच जुड़ाव से उत्पन्न होता है। हमारे नागरिकों में लोकतंत्र, विविधता, रचनात्मकता और उद्यमिता के साझा मूल्य समाहित हैं। यह विशेषताएं दोनों महान राष्ट्रों को परिभाषित करती हैं।”
शृंगला ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच सहज साझेदारी उन लोगों के लिए “विश्वास का आधार” रहा है, जिन्होंने इन संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए आवश्यक बल प्रदान किया है।
Advertisement
Advertisement

Join Channel