भारत-अमेरिका ट्रेड डील जुलाई तक हो सकती है फाइनल
भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर अंतिम मुहर की उम्मीद
भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर सकारात्मक प्रगति हो रही है। अमेरिकी वाणिज्य मंत्री ने संकेत दिया कि जुलाई 2025 तक समझौता हो सकता है। इससे दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। भारत और अमेरिका के बीच लगातार संवाद जारी है।
भारत और अमेरिका के बीच लंबी खींचतान के बाद अब ट्रेड डील को लेकर सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने संकेत दिया है कि दोनों देश जुलाई 2025 तक एक समझौते पर पहुंच सकते हैं। ट्रंप सरकार द्वारा भारत पर प्रस्तावित 26% टैरिफ लागू होने से पहले ही इस डील की घोषणा संभव है। इससे दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने भी हाल ही में कहा था कि दोनों देश एक-दूसरे के कारोबार को प्राथमिकता देना चाहते हैं और टीमों के बीच लगातार संवाद जारी है। सूत्रों की मानें तो 8 जुलाई से पहले एक अंतरिम समझौता (interim agreement) संभव है।
USISPF समिट में मिला संकेत: “दोनों देश सही रास्ते पर”
अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने वॉशिंगटन में आयोजित US-India Strategic Partnership Forum (USISPF) लीडरशिप समिट के दौरान इस डील का संकेत दिया। उन्होंने कहा, “जब दोनों तरफ सही लोग बातचीत की टेबल पर हों, तो समाधान मिलना तय होता है। भारत और अमेरिका ने ऐसा रास्ता खोज लिया है जो दोनों के लिए फायदेमंद है।” उनके मुताबिक, ट्रेड डील अब अंतिम चरण में है और इसे ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।
‘आग से खेल रहे हैं पुतिन’, रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच Trump ने फिर दी चेतावनी
टैरिफ विवाद बना बातचीत की वजह, 8 जुलाई से लागू हो सकता है नया शुल्क
डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में ‘लिबरेशन डे’ के मौके पर 100 से अधिक देशों से आयात होने वाले सामान पर नया टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। भारत पर यह टैरिफ 8 जुलाई 2025 से लागू होने हैं, जो कुल 26% तक के शुल्क का प्रस्ताव रखते हैं। ट्रंप का दावा है कि यह फैसला अमेरिका की घरेलू अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा और व्यापारिक असंतुलन को ठीक करेगा।

Join Channel