विराट कोहली ने मयंक अग्रवाल को दिया 200 रन बनाने का संकेत, तो बल्लेबाज़ ने दिया ऐसा जवाब, देखें वीडियो
बांग्लादेश के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया था। बीते गुरुवार को भारत और बांग्लादेश के बीच में टेस्ट सीरीज
10:31 AM Nov 15, 2019 IST | Desk Team
बांग्लादेश के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया था। बीते गुरुवार को भारत और बांग्लादेश के बीच में टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई। टेस्ट सीरीज का पहला मैच इंडोर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट के दूसरे दिन चेतेश्वर पुजारा 54 रन बनाकर आउट हो गए।
Advertisement
पुजारा के आउट होने के बाद क्रीज पर कप्तान विराट कोहली आए। ऐसा कम बार देखने को मिला है जब विराट कोहली रन बनाने से चूक गए हों। दरअसल पुजारा के आउट होने के बाद जब विराट कोहली आए बल्लेबाजी करने तो उन्हें बांग्लादेश के अबू जायद ने एलबीडल्ब्यू से आउट कर दिया। इस तरह से विराट को बिना खाता खोले आउट हो गए।
हालांकि विराट कोहली के आउट होने के बाद सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर 168 रनों की साझेदारी की। मयंक अग्रवाल अभी भी 184 रन बनाकर क्रीज पर हैं वहीं रहाणे 86 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। शतक लगाने से रहाणे चूक गए। भारत ने बांग्लादेश के ऊपर 196 रनों की बढ़त बना ली है और अभी भी भारत के बल्लेबाज इस बढ़त को आगे ले जा रहे हैं।
मयंक अग्रवाल घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने अपने ही स्टाइल में 150 रनों का आंकड़ा पार किया है। बांग्लादेश के गेंदबाज तिजुल इस्लाम को चौका जड़ कर अग्रवाल ने 150 रन बनाए। भारतीय सलामी बल्लेबाज ने मील का पत्थर पूरा करने के बाद जब अपना बल्ला उठाया तो कोहली ने उन्हें इशारा किया कि उन्हें उनके बल्ले से 50 रनों और अभी बनाने हैं।
जब अग्रवाल ने जश्न मनाने के लिए अपना बल्ला ड्रेसिंग रूम की तरफ किया तो कप्तान कोहली ने सलामी बल्लेबाज को अपनी बल्लेबाजी जारी रखने के लिए कहा और संकेत दिए कि वह दोहरे शतक की ओर बढ़ें। कोहली के इस संदेश का अग्रवाल ने स्वागत किया और थम्ब्स-अप दिखाकर कोहली को जवाब दिया।
मयंक अग्रवाल ने दूसरे दिन अपनी पारी 37 रनों से शुरु की थी और इसमें उन्होंने 64 रन ओर दूसरे दिन जोड़े। अंतिम सत्र में जब भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरु हुई थी तभी उन्हें एक जीवन दान मिला था। जब मयंक अग्रवाल 32 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे तभी इमरूल कायेस जो पहले स्लिप पर खड़े थे उन्होंने मयंक अग्रवाल का कैच छोड़ दिया था। इस तरह से मयंक अग्रवाल को बांग्लादेश ने जीवन दान दे दिया।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल ने अपने इरादों के बारे में पहले ही बता दिया था। जब उन्होंने अपने पहले टेस्ट शतक को दोहरे शतक में बदला था। जबकि भारतीय टीम से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी मयंक अग्रवाल बन गए हैं। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 150 रन ही बनाए। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने तीन विकेट, आर अश्विन, ईशांत शर्मा और उमेश यादव ने दो विकेट लिए।
Advertisement