इस बच्चे ने जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग एक्शन की नकल करने की कोशिश, BCCI ने वीडियो किया शेयर
न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल मैदान में जब भारतीय टीम कीवी टीम के पेस अटैक के सामने संघर्ष करती नजर आ रही थी उसी दौरान कुछ बच्चे स्टेडियम के बाहर क्रिकेट खेल
06:48 AM Mar 02, 2020 IST | Desk Team
न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल मैदान में जब भारतीय टीम कीवी टीम के पेस अटैक के सामने संघर्ष करती नजर आ रही थी उसी दौरान कुछ बच्चे स्टेडियम के बाहर क्रिकेट खेल रहे थे। इन बच्चों का क्रिकेट खेलता हुआ वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है।
Advertisement
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तरह एक बच्चा इस वीडियो में गेंदबाजी एक्शन करता दिख रहा है। बीसीसीआई की इसी वीडियो को क्रिकेट फैन्स पसंद कर रहे हैं। साथ ही लोगों ने बच्चों की भी सराहना की है। जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी एक्शन को पहली बार किसी विदेशी बच्चे ने कॉपी नहीं किया है इससे पहले बुमराह के बॉलिंग एक्शन की नकल करता हुआ ऑकलैंड का बच्चे का वीडियो सामने आया था।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बुमराह के एक्शन को यह उभरता हुआ बच्चा पूरी तरह से कॉपी कर रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया और बच्चे की जमकर तारीफ फैन्स ने की। दूसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम के बल्लेबाजों को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने टिकने नहीं दिया।
पहली पारी में मोहम्मद शमी ने 4 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए। हालांकि भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में एक बार फिर से अपनी बल्लेबाजी से निराश किया। कीवी टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के सामने पस्त हो गए।
Advertisement