W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'हमारे आंसू अभी सूखे नहीं', India vs Pak मैच पर बोले पहलगाम हमले के पीड़ित परिवार

12:33 PM Sep 14, 2025 IST | Neha Singh
 हमारे आंसू अभी सूखे नहीं   india vs pak मैच पर बोले पहलगाम हमले के पीड़ित परिवार
India vs Pakistan Today Match
Advertisement

India vs Pakistan Today Match: भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप 2025 का मुकाबला खेला जाना है। उससे पहले ही इस मैच का विरोध होने लगा है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले मृतकों के परिवार ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का विरोध किया है। गुजरात के भावनगर के यतीशभाई परमार और उनके बेटे स्मित के परिवार ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर विरोध जताया।

Boycott Ind vs Pak: मैच का बहिष्कार करें- परिवार

पीड़ित परिवार ने कहा कि हमारे आंसू अभी सूखे भी नहीं हैं, ऐसे में पाकिस्तान के साथ कोई मैच या संबंध नहीं होना चाहिए। मृतक यतीशभाई परमार की पत्नी किरणबेन परमार ने भारत-पाकिस्तान के बीच मैच का विरोध करते हुए कहा, "मेरा यही मानना है कि दोनों देशों के बीच मुकाबला नहीं होना चाहिए। मैं उन खिलाड़ियों से अपील करती हूं जो इस मुकाबले में हिस्सा लेने वाले हैं, उन्हें खुद से ही इस मैच का बहिष्कार करना चाहिए।"

India vs Pakistan Today Match
India vs Pakistan Today Match

India vs Pakistan Today Match: पहलगाम हमले में पति और बेटे को खोया

उन्होंने कहा, "पहलगाम हमले में मेरे पति और मेरा 16 साल का बेटा शहीद हो गया। मुझे इस घटना का इतना दुख है कि मेरे आंसू अब तक सूखे नहीं हैं। हमारे सैनिक बार-बार शहीद होते हैं। पाकिस्तान के साथ किसी भी प्रकार का संबंध नहीं होना चाहिए। जो लोग हमारे देश के साथ ऐसा करते हैं, उनके साथ कोई रिश्ता नहीं रखना चाहिए।"

यतीशभाई के बेटे सावन परमार ने  कहा, "पहलगाम आतंकी हमले में मेरे परिवार के दो सदस्य मारे गए थे। हमें बताया गया था कि पाकिस्तान के साथ सभी तरह के संबंध तोड़ दिए गए थे और ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में मैच हो रहा है, जिसे सुनकर हमें काफी दुख पहुंचा है। मैं मांग करता हूं कि भारत को पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए, क्योंकि वह एक आतंकी देश है।"

Asia Cup 2025: विपक्ष ने भी किया विरोध

India vs Pakistan Today Match
India vs Pakistan Today Match

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा, "क्या हमारे 26 नागरिकों की जान की कीमत कुछ हजार करोड़ रुपये से कम है? प्रधानमंत्री ने कहा था कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते, बातचीत और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते। तो फिर बीसीसीआई एक क्रिकेट मैच से कितना कमाएगा, 2000 करोड़, 3000 करोड़? क्या पैसा जान से ज्यादा कीमती है?"

बता दें कि पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी थी, जिसमें गुजरात के यतीशभाई परमार और उनका बेटा स्मित शामिल थे। हमले में आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों को निशाना बनाया था।

ये भी पढ़ें- नेपाल के बाद अब लंदन में लगी विद्रोह की आग, सड़कों पर उतरे लाखों लोग, झड़प में 26 पुलिसकर्मी घायल

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×