Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

India vs South Africa 1st T20 : भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 204 रन का टारगेट

NULL

09:44 PM Feb 18, 2018 IST | Desk Team

NULL

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 204 रन का टारगेट दिया है आपको बता दे की तीन T-20 मैचों की सीरीज का भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच का यह पहला मुकाबला न्यू वांडर्स स्टेडियम में 18 फरवरी को खेला जा रहा है। जिसमें मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दक्षिण अफ्रीका के आमंत्रण पर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने धमाकेदार शुरुआत की । बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 203 रन बनाये।

बता दे कि अपने हरफनमौला खेल के दम पर वनडे सीरीज में एकतरफा जीत दर्ज करने वाली कोहली की टीम टी-20 सीरीज में अपने उसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी।

आपको बता दे कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 10 टी-20 मैच खेले गए हैं, जिसमें 6 में भारत को जीत मिली है। जबकि 4 मैच दक्षिण अफ्रीका के नाम रहे हैं। पिछले 4 सालों से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मुकाबले में जीत नहीं दर्ज की है। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला जोहांसबर्ग में खेला जाएगा।

इस मैदान पर मुकाबला बराबरी का रहा है। दो टी-20 मुकाबले में दोनों टीमों ने एक-एक मैच अपने नाम किया है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी बार 2014 में टी20 मुकाबला जीता था।

बता दे कि कोहली के ऊपर भारतीय टीम की जिम्मेदारी होगी। वह बल्ले से शानदार फॉर्म में हैं और वनडे सीरीज में उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया। इन सबके बीच सुरेश रैना पर भी सबकी निगाहें होंगी। रैना करीब एक साल बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं।

दोनों टीमें : –

भारत : – विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, मनीष पाण्डेय, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर।

दक्षिण अफ्रीका : – जेपी डुमिनी (कप्तान), फरहान बेहरडीन, जूनियर डाला, एबी डिविलियर्स, रीजा हेंडरिक्स, क्रिस्चियान जोंकर, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, डेन पैटरसन, एरॉन फैंगिसो, एंदिले फेलुखवायो, तबरेज शम्सी, जॉन-जॉन स्मट्स।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे।

Advertisement
Advertisement
Next Article