Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

विराट कोहली के साथ नाचने वाले खिलाड़ी की वजह से जीता हुआ मुकाबला हुआ टाई, फैंस ने की धोनी से तुलना

09:10 AM Aug 03, 2024 IST | Ravi Kumar

India vs Srilanka Tied Match : भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेला गया पहला वनडे हो गया टाई, एक बार फिर क्रिकेट में ना तुम जीते ना हम हारे वाली स्थिति देखने को मिली। श्रीलंका के लिए दुनिथ वेल्लालगे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को बराबरी पर रोक दिया। पहले बल्ले और फिर गेंद से श्रीलंका की हारे हुए मैच में कराई वापसी।

HIGHLIGHTS

Advertisement

टीम इंडिया ने खेला श्रीलंका के साथ टाई मैच, एक जीते हुए मैच में भारतीय बल्लेबाज हो गए फ्लॉप, रोहित शर्मा का अर्धशतक हो गया खराब, विराट और गंभीर के हंसते हुए चेहरे पर दिखी शिकन, जी हां किसने सोचा था कि जिस टीम ने सिर्फ 1 महीने पहले बिना एक भी मैच हारे विश्व कप जीता हो और जो टीम 2023 विश्व कप में अपने लगातार 10 मैच जीतते हुए फाइनल तक पहुंची थी वो टीम श्रीलंका के खिलाफ 231 रन का पीछा नहीं कर पाएगी। जिस टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली,शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, और के एल राहुल जैसे धाकड़ बल्लेबाज हों और जिस टीम के पास अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर जैसे बैटिंग ऑलराउंडर हो उस टीम को 231 रन बनाने में श्रीलंकाई गेंदबाज लोहे के चने चबवा देंगे। जी हां, ऐसा ही हुआ कल टीम इंडिया के साथ जब भारतीय टीम को वनडे क्रिकेट इतिहास का अपना सातवां टाई मैच खेलना पड़ गया। एक हारे हुए मैच में श्रीलंका ने कमाल की वापसी करते हुए मुकाबले को टाई कर दिया। अब आप इसे भारतीय बल्लेबाजों का मैच को ज्यादा सीरियस ना लेना कहें या फिर बल्लेबाजों का चोक करना लेकिन सच्चाई तो यही है कि भारत और श्रीलंका ने वनडे क्रिकेट इतिहास का दूसरा tie मुकाबला खेल लिया है। इससे पहले 2012 में होबार्ट में हुए मैच में भी दोनो के बीच एक टाई मैच खेला गया था।




इस मैच में भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को केवल 230 रन पर रोक दिया था। अगर दुनीथ वैलालगे की 68 रन की पारी नही आती तो शायद श्रीलंका 170 रन भी नही बना पाता। लेकिन वेलालगे ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर श्रीलंका को 230 रन तक पहुंचाया यहां तक की भारतीय टीम की गेंदबाजी के खिलाफ श्रीलंका ने पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी भी की। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट झटके जबकि अन्य गेंदबाजों को 1 1 विकेट से संतोष करना पड़ा। भारत के सामने 231 रन का लक्ष्य था, इस पर कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने केवल 12.4 गेंद पर 75 रन की सलामी साझेदारी कर भारत को एक ठोस शुरुआत दे दी। लेकिन 80 के योग तक दोनो सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर अपने ही अंदाज में खेले और उन्होंने 2023 और 2024 विश्व कप की फॉर्म को बरकरार रखा। रोहित ने केवल 47 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों कियादद से 58 रन बनाए। जब तक रोहित क्रीज पर थे ऐसा लग रहा था मैच 35 ओवर तक ही खत्म हो जाएगा लेकिन रोहित के आउट होते ही श्रीलंका ने मैच में वापसी करनी शुरू कर दी सभी की उम्मीद एक बार फिर विराट कोहली से जुड़ गई लेकिन विराट भी केवल 24 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए थी। इसके बाद श्रेयस अय्यर (23 रन) वॉशिंगटन सुंदर (5 रन), केएल राहुल 31 रन और अक्षर पटेल ने भी 33 रन बनाए। सभी को लग रहा था मुश्किल से ही सही लेकिन जीतेगा तो भारत ही लेकिन इसी बीच वानिंदु हसारंगा, कप्तान चरित असलांका और दुनीठ वेलालगे की स्पिन गेंदबाजी में यह सभी खिलाड़ी एक एक कर आउट होते गए। और टीम इंडिया का स्कोर 211 पर 8 हो गया यहां से शिवम दुबे ने 24 रन बनाकर भारत का स्कोर बराबरी पर पहुंचाया। ऐसा लगा भारत अब जीत गया लेकिन तभी एक बार फिर मैच में टर्निंग प्वाइंट आया और असलांका की गेंद पर दुबे एलबीडब्ल्यू आउट हो गए और अगली गेंद पर अर्शदीप सिंह भी असलंक को अपना विकेट थमा बैठे जिसके चलते यह मैच टाई हो गया। मैच के बाद जहां भारतीय क्रिकेट फैंस अर्शदीप सिंह पर मजेदार कॉमेंट्स कर रहे हैं क्योंकि अर्शदीप चाहते तो 1 रन ले सकते थे लेकिन अर्शदीप छक्का लगाने के चक्कर में एलबीडब्ल्यू हो गए। लोगों का कहना है कि जैसे धोनी मैच को छक्के से फिनिश करते थे अर्शदीप भी वही करना चाहते थे जिस चक्कर में वो आउट हो गए और मैच ड्रेस हो गया। अब आप हमे बताइए मैच टाई होने का सबसे बड़ा कारण क्या रहा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article