टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

IND vs WI: शार्दुल ठाकुर को चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह मिला टीम में मौका, टीम इंडिया का ऐलान

15 दिसंबर रविवार से भारत और वेस्टइंडीज के बीच में 3 वनडे मैचों की सीरीज शुरु होने जा रही है। टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को हराने के बाद अब भारत की नजरें वनडे सीरीज जीतने की हैं।

07:26 AM Dec 14, 2019 IST | Desk Team

15 दिसंबर रविवार से भारत और वेस्टइंडीज के बीच में 3 वनडे मैचों की सीरीज शुरु होने जा रही है। टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को हराने के बाद अब भारत की नजरें वनडे सीरीज जीतने की हैं।

15 दिसंबर रविवार से भारत और वेस्टइंडीज के बीच में 3 वनडे मैचों की सीरीज शुरु होने जा रही है। टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को हराने के बाद अब भारत की नजरें वनडे सीरीज जीतने की हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने टीम का ऐलान टीम का किया। वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। भुवी की जगह टीम में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है। 
Advertisement
भारत की तरफ से 28 वर्षीय शार्दुल ठाकुर ने अब तक वनडे में पांच मैच खेले हैं। बता दें कि भुवी से पहले टीम से सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन चोट की वजह से बाहर हैं। शिखर धवन की जगह टीम में मयंक अग्रवाल को मौका दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में मयंक अग्रवाल डेब्यू कर सकते हैं। वैसे बता दें कि ओपनर के तौर पर भारतीय टीम के पास केएल राहुल का विकल्प है। 
फिर से दिखे स्पोर्ट्समैन हर्निया के लक्षण 
भुवनेश्वर कुमार की चोट पर बीसीसीआई ने बयान दिया कि मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के अंतिम मैच के बाद दाएं ग्रोइन में दर्द की शिकायत उन्होंने बताई। उनका अल्ट्रासाउंड उसके बाद विशेषज्ञों की टीम ने करवाया और उसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने जांच में आया कि एक बार फिर से स्पोर्ट्समैन हर्निया के लक्षण आ गए हैं। 

भुवी की चोट पर बीसीसीआई ने कहा कि एक विशेषज्ञ की राय अब ली जाएगी और उनके मैनेजमेंट की योजना पर ही फैसला होगा। टीम से भुवी के बाहर होने पर यह भारतीय टीम के लिए दूसरा बड़ा झटका है। दरअसल इससे पहले चोटिल शिखर धवन टीम से बाहर हो गए। 
वनडे में डेब्यू का इंतजार शिवम और मयंक अग्रवाल का इंतजार
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में विराट कोहली की जगह नंबर तीन पर शिवम दुबे को मौका दिया गया था। शिवम दुबे ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए शानदार बल्लेबाजी की। बता दें कि भारत के लिए शिवम दुबे ने पांच टी20 मैच खेले हैं। अब वनडे कैरियर में शिवम दुबे को मौका मिल रहा है। मयंक अग्रवाल को टेस्ट क्रिकेट में मौका मिल चुका है और उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से वनडे सीरीज के लिए भी राश्ता बनाया है। मयंक अग्रवाल ने भारत की तरफ से अब तक टेस्ट क्रिकेट में नौ टेस्ट मैच खेले हैं। भारतीया टी में वापसी साल भर बाद कर रहे है
भारतीय टीम के युवा गेंदबाज दीपक चाहर ने अपनी एक अलग पहचान टी20 क्रिकेट में बना ली है। भारतीया टी20 टीम मे दीपक का अलग स्‍थान हैं। हालांकि साल भर के इंतजार के बाद ही वनडे टीमें वापसी दिपक चाहर की हो रही है। 25 सितंबर पिछले साल दीपक चाहर को अफगानिस्‍तान के खिलाफ सीमित ओवर क्रिकेट डेब्यू किया था और उस एक मैच के बाद उन्हें वापस से वनडे टीम मौका नहीं  मिल पया। 
इस तरह है वनडे सीरीज के लिए टीम इंडियाः

विराट कोहली  (कप्तान), रोहित शर्मा  (उपकप्तान), मयं‌क अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत  (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रवीन्द्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर
Advertisement
Next Article