टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

IND vs WI: केएल राहुल और शिवम दुबे के साथ विराट कोहली ने फ्लाइट में ऐसे की मस्ती, देखें वायरल तस्वीरें

6 दिसंबर से भारत और वेस्टइंडीज के बीच में तीन टी20 मैचों की सीरीज शुरु होगी। हैदराबाद के क्रिकेट ग्राउंड में सीरीज का पहला मैच खेला जाना है।

06:39 AM Dec 04, 2019 IST | Desk Team

6 दिसंबर से भारत और वेस्टइंडीज के बीच में तीन टी20 मैचों की सीरीज शुरु होगी। हैदराबाद के क्रिकेट ग्राउंड में सीरीज का पहला मैच खेला जाना है।

6 दिसंबर से भारत और वेस्टइंडीज के बीच में तीन टी20 मैचों की सीरीज शुरु होगी। हैदराबाद के क्रिकेट ग्राउंड में सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। भारतीय टीम हैदराबाद इस मैच के लिए पहुंच गई है। मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह केएल राहुल और शिवम दूबे एक साथ दिखाई दे रहे हैं। 
Advertisement
विराट कोहली ने शिवम दूूबे और केएल राहुल के साथ फ्लाइट में सेल्फी लेकर अपने ट्विटर अकांउट पर शेयर की है। विराट कोहली की यह तस्वीर उनके फैन्स को बहुत पसंद आ रही है। इस पोस्ट के साथ विराट कोहली ने कैप्‍शन में लिखा, हैदराबाद बाउंड। 

पहले टी20 मैच के लिए हैदराबाद केएल राहुल और शिवम दूबे के साथ कप्तान विराट कोहली रवाला हो गए हैं। वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने इस सीरीज पर बात करते हुए कहा कि हम जानते हैं कि भारतीय टीम के आगे हमारी टीम कमजोर है लेकिन हम कुछ भी कर सकते हैं। 
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज शुरु होने से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लग गया था। दरअसल भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोट की वजह से टी20 सीरीज से बाहर हो गए। 
भारतीय टीम में संजू सैमसन को शिखर धवन की जगह मौका दिया गया है। तिरुवनंतपुरम में सीरीज का दूसरा मैच 8 दिसंबर को खेला जाएगा और अंतिम मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 11 दिसंबर को खेला जाएगा। 
इस तरह है भारतीय टीम टी20 सीरीज के लिए
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, संजू सैमसन, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार।
Advertisement
Next Article