Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारत ने पोलैंड को 10-0 से धोया

स्ट्राइकर मनदीप सिंह के शानदार फार्म की मदद से भारत ने सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में पोलैंड को 10-0 से हराया।

12:45 PM Mar 30, 2019 IST | Desk Team

स्ट्राइकर मनदीप सिंह के शानदार फार्म की मदद से भारत ने सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में पोलैंड को 10-0 से हराया।

इपोह : स्ट्राइकर मनदीप सिंह के शानदार फार्म की मदद से भारत ने सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में पोलैंड को 10-0 से हराया। भारतीय टीम शनिवार को होने वाले फाइनल में पहले ही जगह बना चुकी है जिसमें उसका सामना कोरिया से होगा। भारत के लिये मनदीप (50वां और 51वां मिनट), ड्रैग फ्लिकर वरूण कुमार (18वां और 24वां), विवेक सागर प्रसाद (पहला), सुमित कुमार (सातवां), सुरेंदर कुमार (19वां), सिमरनजीत सिंह (29वां), नीलाकांता शर्मा (36वां) और अमित रोहिदास (55वां) ने गोल दागे। पांच बार की चैम्पियन भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अजेय रिकार्ड बरकरार रखा।

भारत ने पांच लीग मैचों में चार जीत और एक ड्रा के साथ 13 अंक हासिल किये। मनदीप ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक सात और वरूण ने पांच गोल कर लिये हैं। यह मुकाबला निहायत एकतरफा रहा और भारत ने सातवें मिनट में ही दो गोल से बढत बना ली थी दूसरे क्वार्टर में सुमित के बनाये पेनल्टी कार्नर को वरूण ने गोल में बदला।

एक मिनट बाद सुरेंदर ने रोहिदास के बनाये पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला। वरूण ने 24वें मिनट में एक और गोल करके भारत को 5-0 से बढत दिला दी। इसके बाद नीलाकांता शर्मा के पास पर मनदीप ने गेंद सिमरनजीत को दी जिसने गोल करने में कोई चूक नहीं की। हाफटाइम तक भारत के पास 6-0 से बढत थी। मनदीप ने आठवां और नौवां गोल किया जबकि दसवां गोल सुरेंदर के बनाये पेनल्टी कार्नर पर रोहिदास ने दागा।

Advertisement
Advertisement
Next Article