Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारत बनेगा दुनिया में दूसरा 4G हैंडसेट बाजार

NULL

07:06 PM Jul 29, 2017 IST | Desk Team

NULL

भारत के प्रधानमंत्री ने डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के बात क्या बोली और रिलायंस जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में जब से एंट्री की है उसका असर सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में देखने को मिला है।  जहां पहले यूजर्स को रिचार्ज के लिए भारी रकम देनी पड़ती थी वहीं अब रिलायंस जियो के आते ही सस्ते प्लांस कि बारिश है कस्टमर्र्स अब यह तय नहीं कर पा रहे कि कौन सी कंपनी का प्लान ज्यादा अच्छा है । लेकिन जो भी कहो इन चंद दिनों के बदलाव ने 2जी इस्तेमाल करने वाले लोगों को 4जी युग में ला कर खड़ा कर दिया है।

Advertisement

 भारत 2G, 3G के बाद रिलायंस JIO ने देश भर में 4G क्रांति ला दिया है। अब लोग जमकर 4G स्पीड का उपयोग कर रहे हैं।  अब तो इंटरनेट डाटा की 4जी स्पीड भी बहुत तेजी से चलाने लगी है।

जब से 4जी स्पीड आर्ई है तब से ही 4जी हैंडसेट की मांग में ज्यादा तेजी आई है। एक रिपोर्ट में यह बताया गया है जियो फीचर फोन के जरिए भारत में बहुत से यूजर्स जो 2जी फोन का इस्तेमाल करते हैं वह सभी फोन 4 जी में स्विच हो जाएंगे।

भारत मे दूसरे स्थान पर होगा

काउंटरप्वाइंट की रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल डाटा के इतनी तेजी से बढ़ते इस्तेमाल के चलते भारत अब अमेरिका को पछाड़ कर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 4G हैंडसेट बाजार बन जाएगा। 34 करोड़ 4G हैंडसेट के आंकड़ें के साथ भारत दूसरे सबसे बड़े बाजार के रूप में उभर रहा है।

 

इस समय भारत 4G हैंडसेट बाजार में 15 करोड़ यूजर्स के साथ चीन और अमेरिका के बाद तीसरे स्थान पर है। अमेरिका में 4G हैंडसेट बाजार 22.5 करोड़ से बढ़कर 24.5 करोड़ हो सकता है। भारत में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस समय 74 करोड़ मोबाइल धारकों के साथ यह अगले साल तक बढ़कर 78 करोड़ तक हो सकता है। कुल स्मार्टफोन बिक्री में 96 फीसद हिस्सा LTE फोन्स का रहा है

Advertisement
Next Article