टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

अमेरिकी प्रतिबंध के बावजूद ईरान से तेल खरीदेगा भारत

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की दो रिफाइनरी कंपनियों ने ईरान से नवंबर में कच्चे तेल आयात के लिये आर्डर दिये हैं।

12:02 PM Oct 09, 2018 IST | Desk Team

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की दो रिफाइनरी कंपनियों ने ईरान से नवंबर में कच्चे तेल आयात के लिये आर्डर दिये हैं।

नई दिल्ली : पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की दो रिफाइनरी कंपनियों ने ईरान से नवंबर में कच्चे तेल आयात के लिये आर्डर दिये हैं। नवंबर में ईरान पर अमेरिका द्वारा लगाये गये प्रतिबंध प्रभाव में आ जायेंगे। उन्होंने यहां ‘द एनर्जी फोरम’ में कहा कि हमारी दो तेल कंपनियों ने नवंबर में ईरान से तेल खरीदने का आर्डर दिया है, हमें नहीं पता कि हमें छूट (अमेरिकी पाबंदी) मिलेगी या नहीं। यह पहला मौका है जब प्रधान ने ईरान पर चार नवंबर से लगने वाली अमेरिकी पाबंदी के बाद वहां से तेल खरीदने को लेकर भारत के रुख के बारे में बोला है।

उन्होंने कहा कि भारत की अपनी ऊर्जा जरूरतें हैं जिन्हें पूरा किया जाना है। उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने राष्ट्र हित को देखते हुए फैसला करेंगे।’’ इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) के चेयरमैन संजीव सिंह ने कहा कि उनकी कंपनी उन दो कंपनियों में शामिल है जिन्होंने नवंबर के लिये आर्डर दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपनी जरूरत के मुताबिक तेल आयात का आर्डर दिया है।’’ आईओसी और मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लि. (एमआरपीएल) ने मिलकर ईरान से कुल मिलाकर 12.5 लाख टन कच्चा तेल खरीदने का आर्डर दिया है।

जेटली ने तेल कीमतों को लेकर विपक्ष पर पाखंड का लगाया आरोप

सिंह ने कहा कि ईरान तेल के लिये भुगतान के विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध चार नवंबर से लागू हो जायेंगे। इसमें डालर में भुगतान मार्गों को बंद किया जाएगा। रुपये में भुगतान एक विकल्प है। ईरान रुपये का उपयोग औषधि तथा अन्य वस्तुओं के आयात के निपटान में कर सकता है। उन्होंने कहा कि पाबंदी के बाद भी ईरान रुपये में भुगतान स्वीकार कर रहा है। देखते हैं चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article