सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगा भारत, शाम 7 बजे से होना है मुकाबला
वैसे देखा जाए को भुवी भले ही पिछले मुकाबले में महंगे साबित हुए थे, मगर उनको बेंच पर बैठना सही नहीं होगा क्योंकि वो अगले महिने से होने वाले टी20 विश्व कप में भी शामिल हैं.
11:41 AM Sep 23, 2022 IST | Desk Team
आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों के सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाने वाला है. जिसमें भारत को जीत जरूरी है, वरना भारत अपने ही घर पर सीरीज हार जाएगी. इस सीरीज में भारतीय टीम एक बार फिर से खिलाड़ियों को लेकर एक्सपेरिमेंट करते नजर आ रही है. वहीं भारतीय टीम की बल्लेबाजी तो काफी सधी हुई है, मगर गेंदबाजी एक चिंता का विषय बना हुआ है.
Advertisement
वहीं इसके अलावा आज रोहित शर्मा कौन-कौन से गेंदबाज को मैदान पर उतारेंगे, ये देखने वाली बात होगी. पिछले मुकाबले में हमने देखा था कि मोहम्मद शमी के जगह पर टीम में शामिल किए गए तेज गेंदबाज उमेश यादव को मैदान पर उतारा था, पर वो कुछ खास नहीं कर पाए थे, और काफी महंगे साबित होते हुए 2 ओवर में 27 रन लुटाए थे. पर आज हो सकता है कि उमेश की जगह पर कप्तान रोहित बेंच पर बैठे किसी गेंदबाज को प्लेइंग-11 में शामिल करें.
वैसे देखा जाए को भुवी भले ही पिछले मुकाबले में महंगे साबित हुए थे, मगर उनको बेंच पर बैठना सही नहीं होगा क्योंकि वो अगले महिने से होने वाले टी20 विश्व कप में भी शामिल हैं. इसके अलावा अगर आज दिनेश कार्तिक खेलते है तो वो किस पोजिशन पर बल्लेबाजी करने आएंगे, ये गौर करने वाली बात होगी क्योंकि हमने देखा है कि वो जब लगभग 10 गेंद खेल लेते है तब ही उनका बल्ला बोलना शुरू होता है.
ऐसे में अगर वो 17 या 18वें ओवर में बल्लेबाजी करने आते हैं, तो उन्हें सेट होने का वक्त नहीं मिलता और लंबे शॉट खेलने के चक्कर में जल्दी आउट हो जाते हैं. तो रोहित को इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि दिनेश कार्तिक से अगर आपको टीम के लिए एक अच्छा फिनिश चाहिए तो उन्हें थोड़ा जल्दी बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर भेजना होगा.
वहीं सबसे दिलचस्प बात तो आज के मैच में ये होने वाली है कि अगर भारत दूसरे इनिंग में गेंदबाजी करता है तो डेथ ओवर में कौन गेंदबाजी करेगा, या फिर से रोहित शर्मा भुवनेश्वर कुमार पर ही भरोसा करते हुए उन्हें गेंदबाजी करने को देंगे.
Advertisement