Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

लगातार नौंवीं वनडे सीरीज जीत के लिये उतरेगा भारत

NULL

08:02 PM Jan 30, 2018 IST | Desk Team

NULL

भारतीय क्रिकेट टीम का दक्षिण अफ्रीका के डरबन के किंग्समीड मैदान में मेजबान टीम के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में बेशक रिकार्ड अच्छा न रहा हो लेकिन टीम वनडे में पिछले लगभग दो साल के अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत लगातार नौंवी सीरीज जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। भारत को दक्षिण अफ्रीका से छह वनडे की सीरीज खेलनी है जिसका पहला मैच डरबन में एक फरवरी को खेला जाएगा। भारत को इससे पहले मेत्रबान टीम से टेस्ट सीरीज में।2 से पराजय का सामना करना पड़ था। भारत ने दक्षिण अफ्रीका से जोहानसबर्ग में तीसरा टेस्ट जीतकर अपना मनोबल ऊंचा कर लिया है।

भारत ने जून 2016 से अब तक लगातार आठ वनडे सीरीज जीती हैं। हालांकि टीम इंडिया को पिछले वर्ष इंग्लैंड में चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ था। लेकिन यह बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट था। जहां तक द्विपक्षीय सीरीज की बात है तो भारत ने अपनी पिछली आठ सीरीज में जिम्बाब्वे को 3-0 से, न्यूजीलैंड को 3-2 से, इंग्लैंड को 2-1 से, वेस्टइंडीज को 3-1 से, श्रीलंका को 5-0 से, आस्ट्रेलिया को 4-1 से, न्यूजीलैंड को 2-1 से और श्रीलंका को 2-1 से हराया है।

भारत को अपनी जमीन पर दक्षिण अफ्रीका से अक्टूबर 2015 में पांच मैचों की सीरीज में 2-3 से और आस्ट्रेलिया में।4 से हार का सामना करना पड़ था। लेकिन उसके बाद से वनडे में भारत का विजयरथ सरपट दौड़ रहा है। भारत का डरबन के जिस किंग्समीड मैदान में दक्षिण अफ्रीका से पहले वनडे में मुकाबला होना है उस मैदान पर अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट की शुरूआत इन दोनों मैचों के बीच 17 दिसंबर 1992 को हुये वनडे से हुई थी। यह एकदिवसीय इतिहास का 783वां मैच था। डरबन में भारत का वनडे रिकार्ड मेजबान के खिलाफ अच्छा नहीं रहा। यहां उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले सभी एकदिवसीय मैच हारे। हालांकि 2003 के विश्वकप में भारत ने इस मैदान पर इंग्लैंड और केन्या के खिलाफ खेले गये मैच में जीत हासिल की थी। भारत तब विश्वकप के फाइनल में पहुंचा था।

भारत ने उस विश्वकप में सौरभ गांगुली की कप्तानी में इंग्लैंड को 26 फरवरी को 82 रन से और केन्या को 20 मार्च को सेमीफाइनल में 91 रन से पराजित किया था। डरबन में अपने पहले वनडे में भारत को दक्षिण अफ्रीका से 39 रन से हार का सामना करना पड़ था। इसके बाद फरवरी 1997 में दोनों देशों के बीच मैच का कोई परिणाम नहीं निकला था और इसके अगले रिजर्व दिन खेले गये इसी मैच में भारत 17 रन से हार गया था।

इसके बाद 26 अक्टूबर 2001 को दक्षिण अफ्रीका ने भारत को छह विकेट से, 22 नवंबर 2006 को भारत को 157 रन, 12 जनवरी 2011 को भारत को 135 रन से और आठ दिसंबर 2013 को भारत को 134 रन से हराया। विराट कोहली अपनी कप्तानी में यदि इस सीरीत्र में सभी छह मैच खेलते हैं तो उनकी कप्तानी में भारत के मैचों की संख्या 49 पहुंच जाएगी। भारत अब तक विराट की कप्तानी में 33 मैच जीत चुका है और उसने नौ मैच हारे हैं जबकि एक मैच में कोई परिणाम नहीं निकला। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक 77 वनडे खेले हैं जिनमें से उसने 49 जीते हैं 45 हारे हैं और तीन में कोई परिणाम नहीं निकला है।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Advertisement
Advertisement
Next Article