Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अगर पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करने से ना हटा तो भारत बंद कर देंगा पानी- गडकरी

केंद्रीय ट्रांसपोर्ट और वाटर रिसोर्स मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा अगर आतंकवाद का समर्थन करना बंद ना किया गया तो भारत उसे

07:57 PM May 09, 2019 IST | Desk Team

केंद्रीय ट्रांसपोर्ट और वाटर रिसोर्स मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा अगर आतंकवाद का समर्थन करना बंद ना किया गया तो भारत उसे

लुधियाना-अमृतसर : केंद्रीय ट्रांसपोर्ट और वाटर रिसोर्स मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा अगर आतंकवाद का समर्थन करना बंद ना किया गया तो भारत उसे पानी देना बंद कर देंगा। पंजाब के भारत – पाकिस्तान सरहदी शहर अमृतसर में पत्रकारों से बातचीत करते गडकरी ने कहा कि भारत के पास पानी के बहुत सारे स्त्रोत है और इस द्वारा हजारों क्यूसिक पानी समुद्र में फेंका जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब-हरियाणा पानी विवाद को जल्द हल कर लिया जाएंगा और इसमें पंजाब का पानी हरियाणा को नहीं दिया जाएंगा।

उन्होंने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 में हुआ जलसंधि करार पारिवारिक व सौहार्द रिश्तों के आधार पर हुआ था। अगर पाकिस्तान ने आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करता तो हमें भी हमारी तीन नदियों का पानी पाक जाने से रोकने में कोई हिचक नहीं है। गडकरी बुधवार को अमृतसर में एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि इसके लिए अध्ययन भी शुरू कर दिया गया है। यह पानी पंजाब और हरियाणा को दिया जाएगा। पंजाब में बने हुए जल विवाद को भी बिना किसी का पानी छेड़े हम हल करेंगे। हम पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में छह डेम बनाने जा रहे है। जिससे सभी राज्यों की पानी की समस्या हल होगी और सरपलस पानी का अपने राज्यों के लिए उपयोग होगा।

केजरीवाल रोजाना ही थप्पड़ खाता है – सुखबीर बादल

नेशनल हाईवे पर पिछले पांच सालों में हुए विकास का हवाला देते हुए गडकरी ने कहा कि जो काम पिछले पचास सालों में नहीं हुए, हमने पांच साल में कर दिखाए है। उन्होंने कहा कि हम डबल डेक्कर एयरबस छह शहरों में शुरू करने की योजना बना रहे है, हमारा प्रयास रहेगा कि अमृतसर भी इसमें शामिल हो। यह योजना मैट्रो ट्रेन से भी सस्ती होगी और शहरों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलवाने में कारगार साबित होगी। इसके अलावा देश के व्यापार व इंड्रस्टी को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा जलमार्ग से आयात-निर्यात बढ़ाते हुए व्यापारियों को बढ़ी राहत देने का काम किया है। इसके अलावा दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेस-वे बनने से अमृतसर और दिल्ली का चार घंटे का सफर कम होगा।

इधर लुधियाना के नजदीक खन्ना मंडी मेंं आयोजित रैली में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल राज किया। नेहरू के समय से गरीबी हटाओ का नारा दिया जा रहा है। नेहरू, इंदिरा, राजीव से लेकर मनमोहन सिंह ने यही नारा दिया। अब राहुल कहते हैं कि गरीबी दूर करेंगे। इससे साफ हुआ कि पहले के नेता यह काम नहीं कर पाए। कांग्रेस ने देश को भ्रष्ट प्रशासन दिया। किसान जो उपज पैदा करता है उसके पास उसका भाव तय करने का उसे हक नहीं है।जींस का दाम दूसरे देश तय करते हैं, पर हमने कृषि क्षेत्र को प्राथमिकता दी। शीरा से एथेनाल बन रहा है, उसके ईंधन से वाहन चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि नागपुर में इससे बसें चल रही हैं। पराली से बायो सीएनजी बनाकर ट्रैक्टर और बसें जबिक टॉयलेट वाटर से मीथेन और बायो सीएनजी निकाल रहे हैं। केंद्रीय मंत्री के मुताबिक मोदी सरकार सीमेंट कंक्रीट रोड बना रही है, जिससे आने वाले 200 सालों तक गढ्ढे नहीं पड़ेंगे। इसके साथ ही सरकार दिल्ली से कठुआ के बीच हाइवे बन रही है।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article