Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती, देशभर में जश्न का माहौल

चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद देशभर में खुशी की लहर

03:06 AM Mar 10, 2025 IST | Darshna Khudania

चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद देशभर में खुशी की लहर

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। कप्तान रोहित शर्मा की शानदार 76 रनों की पारी और श्रेयस अय्यर, केएल राहुल तथा हार्दिक पांड्या के महत्वपूर्ण योगदान से भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर अपना कब्जा जमाया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल है। सभी जगह क्रिकेट प्रेमियों ने भारतीय टीम के प्रति प्यार का इजहार किया।

गुजरात के जामनगर में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत की जीत पर हर्षोल्लास का माहौल है। जामनगर के हवाई चौक इलाके में क्रिकेट प्रेमियों ने जीत का जश्न मनाया। यहां बड़ी संख्या में लोगों ने इकट्ठा होकर आतिशबाजी की और तिरंगे लहराए।

Advertisement

मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में पोस्ट ऑफिस चौराहे पर भी भारत की जीत का उत्सव मनाया गया। लोग अपने घरों से बाहर निकलकर इस महान उपलब्धि का जश्न मना रहे थे। वहीं, शाजापुर में भी भारत की जीत के बाद चारों ओर खुशी का माहौल था। आजाद चौक पर लोग नाचते गाते नजर आए और भारत माता के जयकारे लगाकर आतिशबाजी की गई।

बिहार में खासकर पटना में चैंपियंस ट्रॉफी की जीत की खुशी में हर गली और मोहल्ले में खुशी की लहर थी। लोग सड़कों पर तिरंगे के साथ खुशी से झूम रहे थे। पटना की गलियों में दिवाली जैसा माहौल था, जबकि होली के पहले ही लोग भारत की जीत पर पटाखे चला रहे थे। वहीं, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भी भारत की जीत का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया गया। दिल्ली के प्रीत विहार में क्रिकेट प्रेमियों ने बाजारों में जमा होकर भारत की जीत का उत्सव मनाया। यहां होली के पहले दीपावली जैसा माहौल था। हरियाणा के करनाल में भी लोग ढोल की थाप पर नाचते गाते नजर आए और भारत की जीत पर जमकर जश्न मनाया।

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भी भारत की जीत पर जश्न मनाया गया। शांति और समृद्धि के साथ भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद यहां के लोग गगनभेदी जयकारों के साथ जश्न में शामिल हुए। तो वहीं, राजस्थान के भीलवाड़ा में भी भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की खुशी में सैकड़ों लोग सूचना केंद्र चौराहे पर इकट्ठा हुए और आतिशबाजी की।

इंदौर में भी टीम इंडिया की जीत पर जगह-जगह जश्न का माहौल देखने को मिला। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के घर पर भारत की जीत का उत्सव मनाया गया। विजयवर्गीय ने इस जीत को भारत के शूरवीरों की जीत करार दिया और कहा कि पाकिस्तान में भारत की हार की कामना करने के बावजूद भारत ने तिरंगा दुबई में फहरा दिया। महाराष्ट्र के पुणे के गुड लक चौक पर भी भारत की जीत का जश्न मनाने के लिए फैंस इकट्ठा हुए।

भारत की इस ऐतिहासिक जीत ने दुनिया भर में भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को गर्व महसूस कराया। भारत ने न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती और देशभर में क्रिकेट प्रेमियों ने इस जीत को ऐतिहासिक रूप से जश्‍न मनाया। रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के योगदान ने इस जीत को और भी खास बना दिया, और रविंद्र जडेजा ने जीत का शॉट खेलकर भारत को चैंपियन बना दिया।

–आईएएनएस

Advertisement
Next Article