न्यूज़ीलैंड ए के खिलाफ भारतीय ए टीम का एलान, टीम में तिलक वर्मा,सरफ़राज़ खान और उमरान मलिक को मिली जगह
सितंबर में न्यूज़ीलैंड ए की टीम भारत का दौरा करेगी। जहां भारत ए की टीम के साथ उसे चार दिवसीय मैच की सीरीज और वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। दोनों टीमों के बीच 3 चार दिवसीय मैच और तीन वनडे मैच खेलने है। बुधवार को बीसीसीआई ने चार दिवसीय मैचों के लिए भारतीय ए टीम का एलान कर दिया है। जिसमें गुजरात के खिलाड़ी प्रियांक पांचाल को भारतीय टीम की कप्तान बनाया गया है।
01:59 PM Aug 25, 2022 IST | Desk Team
सितंबर में न्यूज़ीलैंड ए की टीम भारत का दौरा करेगी। जहां भारत ए की टीम के साथ उसे चार दिवसीय मैच की सीरीज और वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। दोनों टीमों के बीच 3 चार दिवसीय मैच और तीन वनडे मैच खेलने है। बुधवार को बीसीसीआई ने चार दिवसीय मैचों के लिए भारतीय ए टीम का एलान कर दिया है। जिसमें गुजरात के खिलाड़ी प्रियांक पांचाल को भारतीय टीम की कप्तान बनाया गया है। वहीँ भारतीय टीम के खिलाड़ी कुलदीप यादव को भी टीम में रखा गया है।
Advertisement
24 अगस्त को बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय टीम का एलान किया जिसमें भारतीय टीम के हिस्सा रेह चुके कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा,ऋतुराज गायकवाड़, और उमरान मलिक को भी टीम में जगह दी गई है। वहीँ इनके अलावा इस साल आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा को भी टीम जगह दी गई है। इनके अलावा इस रणजी में अपने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले मुंबई के सरफ़राज़ खान और मध्य प्रदेश को चैंपियन बनाने वाले रजत पाटीदार को टीम में रखा गया है। आपको बता दें की इस साल रणजी ट्रॉफी में सरफ़राज़ खान ने 6 मैचों में 982 रन बनाए थे जिसमे 4 शतकीय पारी और दो अर्धशतक शामिल है। उनका हाईएस्ट स्कोर 275 का था।
अगर पूरी टीम की बात करें तो इस प्रकार है – प्रियांक पांचाल कप्तान, बल्लेबाज़ों के रूप में अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, सरफराज खान और तिलक वर्मा इसके बाद विकेटकीपर के रूप में केएस भरत और उपेंद्र यादव है। वहीँ गेंदबाज़ी में कुलदीप यादव, सौरभ कुमार, राहुल चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, यश दयाल, अर्जन नागवासवाला। आपको बता दें की ये टीम केवल रेड बॉल मैच के लिए है। वनडे मैचों के लिए टीम का एलान कुछ दिनों में होगा।
अगर मैचों की बात करें तो पहला मैच 1-4 सितंबर तक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा, दूसरा मैच 8-11 सितंबर: केएससीए राजनगर स्टेडियम, हुबली में खेला जाएगा जबकि तीसरा मैच 15-18 सितंबर तक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में ही खेला जाएगा।
Advertisement