रावलपिंडी का चिकन टिक्का और मुरीदके का पान, वायुसेना ने डिनर में भी पाकिस्तान को धोया, मेन्यू देखकर मुनीर को लगी मिर्ची
Indian Air Force Day Menu: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान को जमकर धोया है। भारतीय सेना और वायुसेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर उनको सबक सिखाया। लेकिन भारतीय वायुसेना किसी भी मौके पर पाकिस्तान को बख्शना नहीं चाहती है। दरअसल, बुधवार को भारतीय वायुसेना ने अपना 93वां स्थापना दिवस मनाया है। इस मौके पर वायुसेना का डिनर टेबल पर भी पाकिस्तान पर तंज किया। वायुसेना के सभी व्यंजनों का नाम पाकिस्तान की उन जगहों पर रखा गया, जिसपर भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमला किया था।
Air Force Menu Dishes: मेन्यू देखकर मुंह आ जाएगा पानी
सोशल मीडिया पर यह मेन्यू जमकर वायरल हो रहा है। इस मेन्यू को देखकर हर किसी के मुंह में पानी आ जाएगा, लेकिन पाकिस्तानियों को जरूर मिर्ची लगेगी। मेन्यू में प्रमुख व्यंजनों के रूप में ‘रावलपिंडी’ चिकन टिक्का मसाला, ‘रफीकी’ रहरा मटन, ‘भोलारी’ पनीर मेथी मलाई, ‘सुक्कुर’ शम सवेरा कोफ्ता, ‘सरगोधा’ दाल मखनी, ‘जैकबाबाद’ मेवा पुलाव और ‘बहावलपुर’ नान शामिल थे। मिठाइयों में ‘बालाकोट’ तिरामिसु, ‘मुजफ्फराबाद’ कुल्फी फालूदा और ‘मुरीदके’ मीठा पान पेश किया गया।
Indian Air Force Day Menu: क्यों स्पेशल है मेन्यू
दिलचस्प बात यह है कि मेन्यू में जो भी पाकिस्तानी शहरों के नाम इस्तेमाल किए गए हैं, वे भारतीय वायु सेना के इतिहास में अहम भूमिका रखते हैं। ये वही जगहें हैं जो 2019 की एयर स्ट्राइक और इस साल की शुरुआत में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हवाई हमलों के निशाने रहे। 2019 की कार्रवाई में बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हमला किया गया था, जबकि ऑपरेशन सिंदूर में रावलपिंडी समेत अन्य स्थानों पर कथित आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया गया था।
Operation Sindoor Targets: भाजपा ने लिए मजे
मेन्यू कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल होते ही भाजपा ने इस पर प्रतिक्रिया दी और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “नया भारत” और “घर में घुसकर मारो” वाले नारे का प्रतीक बताया। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने मेन्यू की तस्वीर X पर साझा कर लिखा कि स्वाद परोसने से लेकर न्याय परोसने तक अब वायु सेना का मेन्यू भी न्यू नॉर्मल की झलक दिखाता है। उन्होंने कहा कि वे दिन चले गए जब 26/11 जैसे हमलों के बाद दबाव में कार्रवाई नहीं की जाती थी अब नया मॉडल आक्रामक कार्रवाई का है।
ये भी पढ़ें- US Pharma Tariff Update: भारतीय फार्मा के लिए खुशखबरी, जेनेरिक दवाओं पर नहीं लगेगा टैरिफ, ट्रंप ने दी बड़ी राहत