भारतीय-अमेरिकी नौरीन हसन यूबीएस अमेरिका की अध्यक्ष बनीं
स्विट्जरलैंड स्थित वित्तीय दिग्गज कंपनी यूबीएस ने बताया कि भारतीय मूल नौरीन हसन को यूबीएस अमेरिका का अध्यक्ष और यूबीएस अमेरिका होल्डिंग का सीईओ नियुक्त किया गया है।
05:01 AM Jul 16, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
स्विट्जरलैंड स्थित वित्तीय दिग्गज कंपनी यूबीएस ने बताया कि भारतीय मूल नौरीन हसन को यूबीएस अमेरिका का अध्यक्ष और यूबीएस अमेरिका होल्डिंग का सीईओ नियुक्त किया गया है।
Advertisement
हसन इस साल अक्टूबर में पदभार ग्रहण करेंगी। इस समय वह फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयॉर्क में कार्यरत हैं। अपनी नई भूमिका में वह टॉम नारटिल की जगह लेंगी।
Advertisement
यूबीएस ग्रुप एजी एक बहुराष्ट्रीय निवेश बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी है।
Advertisement

Join Channel