भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पर शहीद जेसीओ को दी श्रद्धांजलि
जम्मू कश्मीर के रामपुर सेक्टर में दो दिन पहले पाकिस्तान की ओर से किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन में शहीद हुए भारतीय सेना के जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) को शुक्रवार को सेना की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
02:30 PM Dec 27, 2019 IST | Shera Rajput
Advertisement
जम्मू कश्मीर के रामपुर सेक्टर में दो दिन पहले पाकिस्तान की ओर से किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन में शहीद हुए भारतीय सेना के जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) को शुक्रवार को सेना की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
Advertisement
Advertisement
एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि जेसीओ के पार्थिव शरीर को कर्नाटक स्थित उनके निवास स्थल पर ले जाया गया जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Advertisement
सूबेदार वीरेश कुरहट्टी (47) बुधवार को नियंत्रण रेखा पर एक अग्रिम चौकी पर तैनात थे जब बिना किसी उकसावे के पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन किये जाने से वे घायल हो गए।
उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार मुहैया कराया गया और निकटतम चिकित्सा केंद्र पर ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
प्रवक्ता ने कहा, “यहां बादामीबाग में आयोजित एक विधिवत समारोह में चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल के जे एस ढिल्लों और सभी रैंक के अधिकारियों ने कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।”
एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए अन्य सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधि भी शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

Join Channel