भारतीय बैडमिंटन टीम ने रचा इतिहास, इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर अपने नाम किया थॉमस कप
टीम इंडिया ने फाइनल में 14 बार जीत का सामना कर चुकी इंडोनेशिया की टीम को 3-0 से हराकर यह गोल्ड मैडल अपने नाम किया है।
04:01 PM May 15, 2022 IST | Desk Team
भारतीय बैडमिंटन टीम ने पहली बार थॉमस कप जीतकर इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने फाइनल में 14 बार जीत का सामना कर चुकी इंडोनेशिया की टीम को 3-0 से हराकर यह गोल्ड मैडल अपने नाम किया है। बता दें, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने अपने प्रतिद्वंद्वी एंथोनी सिनुसिका को 8-21, 21-17, 21-16 से हराया। जिसके बाद दूसरे मैच में रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने 18-21, 23-21, 21-19 ने अपने प्रतिद्वंद्वी को धूल चटाई। वहीं तीसरे और आखिरी मैच में जोनातन क्रिस्टी को किदांबी श्रीकांत ने 21-15, 23-21 से हराया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी सभी खिलाड़ियों को दी बधाई
बता दें कि, भारतीय बैडमिंटन टीम बने पहली डेनमार्क और मलेशिया जैसी टीम को पीछे छोड़ते हुए पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी। भारतीय टीम के जितने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने कहा, आज भारतीय बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया है। पूरा देश थॉमस कप जितने से उत्साहित है। इसके अलावा पीएम ने भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों को बधाई दी तथा उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। पीएम ने कहा, यह जीत आगामी खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।
वहीं थॉमस कप जितने की खुशी में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सभी भारतीय खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। बता दें कि, देश ने पहली बार बैडमिंटन में यह खिताब जीता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी सभी खिलाड़ियों को दी बधाई
बता दें कि, भारतीय बैडमिंटन टीम बने पहली डेनमार्क और मलेशिया जैसी टीम को पीछे छोड़ते हुए पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी। भारतीय टीम के जितने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने कहा, आज भारतीय बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया है। पूरा देश थॉमस कप जितने से उत्साहित है। इसके अलावा पीएम ने भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों को बधाई दी तथा उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। पीएम ने कहा, यह जीत आगामी खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।
खेल मंत्री ने की सभी खिलाडियों को एक करोड़ रुपए देने की घोषणा
वहीं थॉमस कप जितने की खुशी में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सभी भारतीय खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। बता दें कि, देश ने पहली बार बैडमिंटन में यह खिताब जीता है।
Advertisement
Advertisement