इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़
इन गेंदबाज़ों ने अपनी कला से भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।
हर नाम भारत की गेंदबाज़ी विरासत का एक अमूल्य हिस्सा है।
Anil Kumble (953 wickets)
भारत के ‘जंबो’ ने अपनी लेग स्पिन से विश्व क्रिकेट में दबदबा बनाया।
Ravi Ashwin (765 wickets)
अश्विन का विविधता भरा स्पिन आधुनिक युग में भारत की सबसे बड़ी ताकत है।
Harbhajan Singh (707 wickets)
‘भज्जी’ ने ऑफ स्पिन के जादू से कई ऐतिहासिक जीत दर्ज कराईं।
Kapil Dev (687 wickets)
भारत के महान ऑलराउंडर ने तेज गेंदबाज़ी का नया मापदंड स्थापित किया।
Zaheer Khan (597 wickets)
ज़हीर ने अपनी स्विंग गेंदबाज़ी से भारत को विदेशों में सफलता दिलाई।
Ravindra Jadeja (593 wickets)
जडेजा ने अपनी स्पिन और फील्डिंग से टीम को संतुलन दिया।
Javagal Srinath (551 wickets)
सीनाथ की गति और निरंतरता ने भारतीय तेज गेंदबाज़ी को नई पहचान दी।