IND vs AUS : सिडनी टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों का पलटवार, मैच रोमांचक मोड़ पर
सिडनी टेस्ट में भारत का जबरदस्त कमबैक, 145 रन से आगे भारत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में चल रहा पांचवा और आखिरी टेस्ट एक बहुत ही रोमांचक मोड़ पर पहुँच गया है। सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जबरदस्त कमबैक करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को सिर्फ 181 रन पर ढेर करते हुए 4 रन की बढ़त हासिल की। भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं। भारत की कुल बढ़त अब 145 रन हो गई है। इस समय क्रीज़ पर रवीन्द्र जडेजा 8 रन बनाकर जबकि वाशिंग्टन सुंदर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।
दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था। जसप्रीत बुमराह ने मैच की शुरुआत में ही मार्नस लाबुशेन को 2 रन पर आउट कर टीम इंडिया को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। थोड़ी देर मोहम्मद सिराज ने सैम कोंस्टास (23) और ट्रेविस हेड (4) को एक ही ओवर में चलता कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 39 रन पर 4 विकेट कर दिया। यहां से ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेब्यू कर रहे बीयू वेबस्टर ने पांचवे विकेट के लिए 57 रन जोड़ कर ऑस्ट्रेलिया को शुरूआती झटकों से उबारने का कार्य किया। प्रसिद्ध कृष्णा ने स्टीव स्मिथ को 33 रन पर आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद कृष्णा ने एलेक्स कैरी (21 रन) को भी बोल्ड किया। बीयू वेबस्टर ने अपने डेब्यू पर ही अर्धशतक ठोक कर ऑस्ट्रेलिया को भारत के एक दम बराबर लाकर खड़ा कर दिया। उन्होंने 57 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का लोअर आर्डर इस बार कुछ ख़ास योगदान नहीं दे पाया। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को 3-3 विकेट मिले जबकि जसप्रीत बुमराह और नितीश कुमार रेड्डी ने 2-2 विकेट हासिल किए।
पहली पारी में 4 रन की मामूली बढ़त लेने के बाद भारत के सलामी बल्लेबाज दूसरी पारी में खेलने के लिए उतरे। यशस्वी जायसवाल ने मिचेल स्टार्क के पहले ही ओवर में चार चौके मारकर भारत को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। लेकिन एक बार फिर भारतीय बल्लेबाज़ अपने स्टार्ट को बड़े स्कोर में कन्वर्ट नहीं कर पाए। जायसवाल 22 रन, केएल राहुल 13 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड का शिकार बने। वहीं शुभमन गिल भी एक बार फिर 13 रन बनाकर वेबस्टर का मेडेन विकेट बन गए। विराट कोहली एक बार फिर ऑफ स्टंप की गेंद से छेड़ छाड़ में 6 रन बनाकर बोलैंड का शिकार बने। अपने विकेट के बाद कोहली अपने आप से काफी खफा भी नज़र आए। ऋषभ पंत ने यहां से मोर्चा संभालते हुए ताबड़तोड़ हिटिंग शुरू करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर काउंटर अटैक कर दिया। पंत ने केवल 33 गेंद में 61 रन की धुआंधार पारी खेली। पंत ने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए। उनका विकेट पैट कमिंस ने झटका। स्टंप्स होने से कुछ समय पहले नितीश रेड्डी भी स्कॉट बोलैंड को अपना विकेट डे बैठे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बोलैंड ने दूसरी पारी में 4 विकेट झटक लिए हैं जबकि पैट कमिंस और वेबस्टर को 1-1 विकेट हासिल हुआ है।