देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
शादी का सीजन हो या नहीं, लेकिन इंटरनेट की दुनिया पर शादी से जुड़े वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। कहीं दुल्हन की धासू एंट्री तो कहीं दूल्हे राजा का अपनी दुल्हनियां की मांग में सिंदूर भरते हुए रील बनाना, ऐसी कई वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड में दिख जाती है। अब ऐसी ही एक वीडियो काफी वायरल हो रही है, जहां दुल्हन अपने दूल्हे 'मियां' के लिए टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) के गाने पर डांस कर रही है। इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @atri.thestoryteller अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे लाल जोड़े में सजी धजी एक दुल्हन अपने दूल्हे राजा के सामने जबरदस्त ठुमके लगाते हुए डांस कर रही है। वीडियो में आप देखेंगे कि, जैसे ही अमेरिकन सिंगर टेलर स्विफ्ट का लव स्टोरी गाना शुरू होता है, दुल्हन थिरकना शुरू कर देती है।
वीडियो में दुल्हन के एक्सप्रेशन और डांस मूव्स की जमकर तारीफ हो रही है। दुल्हन के इस धमाकेदार डांस को देखकर वहां मौजूद मेहमान तालियां बजाकर तारीफों के पुल बांधने लगते हैं। वहीं, कुछ लोग दुल्हन के इस खूबसूरत डांस को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करते हुए भी नजर आते हैं। वीडियो को पोस्ट करते हुए @atri.thestoryteller अकाउंट ने लिखा, “अब तक की सबसे प्यारी और पागलपन भरी दुल्हन के लिए! आगे का सफर प्यार, हँसी और व्यंग्य से भरा हो..!!!" 13 फरवरी को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 23 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
View this post on Instagram
ये वीडियो @atri.thestoryteller अकाउंट ने शेयर किया है।
वहीं, दुल्हन के एक्सप्रेशन और डांस मूव्स की तारिफों में यूजर्स भी पीछे नहीं रहें। एक यूजर लिखता है, 'एक टेलर स्विफ्ट फैन के रूप में, मुझे ये वाकई में पसंद आया'। वहीं अन्य ने लिखा, 'दूल्हे को भी दुल्हने के साथ डांस करना चाहिए था'। वहीं, कुछ यूजर्स ने लिखा, 'बेहद खूबसूरत'।