Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारतीय क्रिकेटर पुजारा के घर आयी नन्ही परी

NULL

06:59 PM Feb 23, 2018 IST | Desk Team

NULL

पुजारा इस वक्त दिल्ली में विजय हजारे ट्रॉफी खेलने में व्यस्त हैं। वो जल्द ही अपनी लाडली को देखने गुजरात जाने वाले हैं। चेतेश्वर पुजारा और पूजा डाबरी की ये पहली संतान है। हाल ही में पूजारा और पूजा की शादी के पांच साल पूरे हुए थे। उनकी शादी 13 फरवरी 2013 को हुई थी।

Advertisement

पुजारा ने ट्विटर पर अपनी वाइफ पूजा और बच्ची के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने पिता बनने की जानकारी दी है। पुजारा ने ट्वीट करते हुए लिखा, कि ‘नन्हे मेहमान का स्वागत है। हम बहुत खुश हैं कि जिंदगी में नया रोल निभाने का मौका मिल रहा है। हमने जो चाहा था, वह मिल गया है।’

बता दें कि चेतेश्वर पुजारा अपने घर आने वाली इस मेहमान को लेकर काफी उत्सुक थे। सोशल मीडिया पर वह अपनी पत्नी की प्रेग्नेंसी से जुड़ी तस्वीरें लगातार शेयर कर रहे थे।

पुजारा ने ट्विटर पर ही पहली बार अपनी पत्नी के गर्भवती होने की जानकारी अपने फैन्स को दी थी। 31 दिसंबर, 2017  को पुजारा ने ट्वीट किया, “अगले साल हम अपने खुशियों के खजाने का इंतजार कर रहे हैं, भगवान करे आने वाला साल सबके लिए उतना ही आनंदमय और खुशियों से भरा रहे, जितना मेरे लिए।” पुजारा ने इस ट्वीट के साथ अपनी और प्रेग्नेंट वाइफ की तस्वीरें भी लगाई थीं।

चेतेश्वर पुजारा अप्रैल में काउंटी क्रिकेट खेल कर अगस्त में इंग्लैंड दौरे की तैयारी करेंगे। जहां टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

चेतेश्वर पुजारा ने गर्लफ्रेंड पूजा डाबरी से राजकोट में शादी की थी। पांच सालों तक इनकी शादीशुदा जिंदगी का सफर बेहद अच्छा रहा है।

पूजा अक्सर चेतेश्वर पुजारा के क्रिकेट दौरे पर साथ में उन्हें चीयर करती नजर आती हैं।  चेतेश्वर पुजारा ने 57 टेस्ट में 50.52 के औसत से 4496 रन बनाए हैं। उनके खाते में 17 अर्धशतक, 14 शतक और 3 दोहरे शतक हैं। पुजारा का टेस्ट क्रिकेट में टॉप स्कोर 206 रन है।

 अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Advertisement
Next Article