Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इजराइल में सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

05:44 PM Apr 14, 2024 IST | Shubham Kumar
Indian Embassy issues advisory to follow security protocols in Israel

Iran VS Israel: ईरान ने इजराइल पर ताबड़तोड़ हमले से क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए इजराइल स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। इस हमले की गम्भीरता को देखते हुए भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उनसे सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

Highlights: 

इजराइल में भारतीय दूतावास ने ईरान के हमलों के बाद अपने नागरिकों के लिए रविवार को बेहद अहम एडवाइजरी जारी कर उन्हें सुरक्षित और सुरक्षा प्रोटोकॉल पालन करने के लिए निर्देश दिया। भारतीय दूतावास के द्वारा यह एडवाइजरी ऐसे समय में आया है जब ईरान ने इजराइल पर ताबड़तोड़ मिसाइल हमले को अंजाम दिया है।

हमले में बैलिस्टिक मिसाइल और क्रूज मिसाइल का उपयोग

ईरान ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए शनिवार को इजराइल पर हमला कर दिया और उस पर सैंकड़ों ड्रोन, बैलेस्टिक मिसाइल तथा क्रूज मिसाइल दागीं। सीरिया में एक अप्रैल को हवाई हमले में ईरानी वाणिज्य दूतावास में दो ईरानी जनरल के मारे जाने के बाद इसने बदला लेने का प्रण लिया था।यह पहली बार है कि इस्लामिक देश ईरान ने अपनी सरजमीं से यहूदी देश पर हमला किया है।

अनावश्यक यात्रा से बचें और स्थानीय दिशानिर्देश का पालन करें- भारतीय दूतावास

भारतीय दूतावास ने ईरान द्वारा प्रतिशोध में हमला किए जाने की बढ़ती आशंका के बीच शुक्रवार को भी एक परामर्श जारी कर अपने नागरिकों को ‘‘अनावश्यक यात्रा करने से बचने, शांत रहने और स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन’’ करने की सलाह दी थी। उसने भारतीय नागरिकों से पहले से उपलब्ध एक लिंक के जरिये दूतावास के साथ पंजीकरण कराने का भी अनुरोध किया है।

स्थिति पर करीब से नजर - भारतीय दुतावास

भारतीय दूतावास ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए ‘महत्वपूर्ण परामर्श’ में कहा, ‘‘क्षेत्र में हाल की घटनाओं के मद्देनजर इजराइल में सभी भारतीय नागरिकों को शांत रहने और स्थानीय प्राधिकारियों द्वारा जारी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जाती है।
उसने कहा, ‘‘दूतावास स्थिति पर करीबी नजर रख रहा है और वह हमारे सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इजराइली प्राधिकारियों तथा भारतीय समुदाय के सदस्यों के संपर्क में है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article