Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान अनूप यादव और ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त का सोहना में स्वागत

NULL

01:03 PM Nov 13, 2017 IST | Desk Team

NULL

सोहना: विश्व में भारत का नाम रोशन करने वाले ओलंपिक खिलाड़ी व स्वर्ण पदक विजेता योगेश्वर दत्त और अर्जुन अवार्डी व भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान अनूप यादव तथा उनके साथ आए हिंद केसरी रामोतार पहलवान, भारत केसरी पहलवान नवीन मोर, इंटरनेशनल पहलवान दुष्यंत कुमार, इंटरनेशनल पहलवान जितेन्द्र कुमार, एशियाड खेलों में गोल्ड मैडलिस्ट बॉडी बिल्डर हरिराम, हरियाणा पुलिस में मैडलिस्ट मोहनपाल, इंटरनेशनल पहलवान प्रवीण विनय, पहलवान व जिला पार्षद राकेश यादव का रविवार को शहर सोहना में आने पर जीतू पहलवान सिलानिया की अगुवाई में युवा शक्ति ने शानदार स्वागत किया और उन्हे फूलमालाओं से लाद दिया।

खेल जगत की उपरोक्त हस्तियां रविवार को शहर सोहना में पलवल रोड पर नवनिर्मित रायल जिम के उदघाटन अवसर पर ओलंपिक खिलाड़ी व स्वर्ण पदक विजेता योगेश्वर दत्त और अर्जुन अवार्डी व भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान अनूप यादव के साथ मौजूद रही। इस मौके पर युवाओं में उनके साथ सेल्फी लेने और फोटो खिचवाने के लिए ऐसी होड़ मची कि सुरक्षा के सारे इंतजाम धरे रह गए। अनुमान से कई गुणा ज्यादा उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने में सुरक्षा प्रहरियों और पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी तथा सड़क पर जगह-जगह वाहनों के खड़े होने से यातायात कुछ देर के लिए अवरूद्ध हो गया।

इस मौके पर क्षेत्र के प्रमुख लोगों में सिलानी गांव के सरपंच ओमप्रकाश तंवर, नया गांव में रहने वाले परम गौ भक्त बलराज भड़ाना, सोहना लायंस क्लब के पूर्व प्रधान लायन कवरसेन गुप्ता, सर छोटूराम जाट वैलफेयर सोसायटी के प्रधान धर्मेन्द्र चौधरी इंडरिया, चौधरी रणबीर सिलानिया, अग्रवाल सभा के प्रधान सुभाष बंसल, अग्रवाल सभा के उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, युवा समाजसेवी कृष्ण खटाना दमदमिया, सुंदर सिंह चौहान, खूंटपुरी से चौधरी विरेन्द्र, खत्रिका गांव से सरपंच विजयपाल, बिल्हाका गांव से सरपंच श्यामबीर सिंह, पहलवान हरीश शर्मा, खलीफा धरमू पहलवान, जीआईसी एजेंट कमल गुप्ता, युवा व्यापारी नेता मुकेश राजपाल, नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन सुभाष सिंगला, व्यापारी नेता लाला नारायण दास गर्ग, क्रिकेट कोच टेकचंद बंसल आदि प्रमुख लोगों समेत शहर और क्षेत्र व आसपास लगते करीब 80 गांवों से आए आमंत्रित लोग व खेल प्रेमी विशेष रूप से मौजूद रहे।

– उमेश गुप्ता

Advertisement
Advertisement
Next Article