Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारतीय मजदूर संघ ने जेटली को सौंपा मांग ज्ञापन

NULL

11:03 PM Nov 17, 2017 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली : श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने आज कहा कि विथ मंत्री अरूण जेटली ने यूनियन की विभिन्न मांगों पर गौर करने का आश्वासन दिया है। इसमें आयकर छूट सीमा बढ़कर पांच लाख रुपये तथा न्यूनतम मासिक पेंशन 3,000 किया जाना शामिल हैं।

भारतीय मजदूर संघ ने एक बयान में कहा कि बीमएस ने संसद मार्च के बाद जेटली को अपना मांग ज्ञापन सौंपा। विथ मंत्री श्रम मुद्दों पर गठित मंत्री स्तरीय समिति के चेयरमैन भी हैं। विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों से जुड़ मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के इरादे से यह कदम उठाया गया। बीएमएस ने दावा किया कि रामलीला मैदान और अम्बेडकर भवन से संसद तक निकाली गयी।

संसद मार्ग में रैली एक जनसभा में बदल गयी जिसे बीएमएस नेताओं ने संबोधित किया। बाद में बीएमएस के प्रतिनिधिमंडल ने जेटली से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। यूनियन की प्रमुख मांगों में कर्मचारी पेंशन योजना, 1995 के तहत पेंश बढ़कर प्रति 3,000 रुपये तथा व्यक्तिगत आयकर छूट सीमा पांच लाख रुपये किया जाना शामिल हैं। साथ ही यूनियन नीति आयोग में श्रम और किसानों के प्रतिनिधियों को नामित करने तथा सार्वजनिक क्षेत्र के विनिवेश पर रोक लगाने की मांग कर रही है।

Advertisement
Advertisement
Next Article