पठान भाइयों के दमदार प्रदर्शन से इंडियन महाराजा ने वर्ल्ड जायंट्स को 6 विकेट से हराया
ईडन गार्डन्स में खेले गए इस चैरिटी मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए केविन ओ’ब्रायन अर्धशतक और रामदीन की 42 रन की शानदार पारी के दम पर 20 ओवर में 170 रन बनाए। केविन ओ’ब्रायन ने 32 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्के के मदद से 52 रन की पारी खेली।
12:58 PM Sep 17, 2022 IST | Desk Team
16 सितंबर की रात में लीजेंड लीग में इंडियन महाराजा ने वर्ल्ड जायंट्स को 6 विकेट से हराया। महाराजा की तरफ से गेंदबाज़ पंकज सिंह और युसूफ पठान मैच के हीरो रहे। पंकज सिंह ने मैच में पांच विकेट झटके वहीँ युसूफ पठान ने शानदार अर्धशतक लगाया।
Advertisement
ईडन गार्डन्स में खेले गए इस चैरिटी मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए केविन ओ’ब्रायन अर्धशतक और रामदीन की 42 रन की शानदार पारी के दम पर 20 ओवर में 170 रन बनाए। केविन ओ’ब्रायन ने 32 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्के के मदद से 52 रन की पारी खेली। वहीँ रामदीन ने 29 गेंदों पर 42 रन की नाबाद पारी खेली और टीम के स्कोर को 170 तक ले गए। इनके अलावा तिसारा परेरा ने 23 रन बनाए। वहीँ कप्तान जैक कैलिस केवल 12 रन बनाकर हरभजन सिंह की गेंद पर बोल्ड हुए। भारत की तरफ से गेंदबाज़ी में पंकज सिंह ने आखिरी ओवर में तीन बल्लेबाज़ों को आउट किया और मैच में कुल पांच विकेट लिए।
इसके बाद चेस करनी उतरी इंडियन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में दिग्गज बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग फिडेल एडवर्ड्स की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद पार्थिव पटेल भी 18 रन बनाकर पांचवे ओवर में पवेलियन की और चलते बने। लेकिन एक तरफ तन्मय श्रीवास्तव क्रीज़ पर जमे हुए थे। मोहम्मद कैफ भी ज्यादा देर नहीं ठीके और 11 रन बनाकर टिम ब्रेसनन की गेंद पर आउट होगये। इसके बाद बैटिंग करने आए युसूफ पठान ने तंमन्य के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की। तन्मय ने श्रीवास्तव ने 39 गेंदों पर 54 की बेहतरीन पारी खेली। अपनी पारी के दौरान श्रीवास्तव ने 8 चौके और 1 छक्का लगाया। लेकिन 18वें ओवर में ब्रेसनन उन्हें आउट किया।
वहीँ युसूफ पठान ने 35 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 2 छक्के लगाए। इरफ़ान पठान ने 19वे ओवर में लगातार दो छक्के लगा कर इंडियन महाराजा को जीत दिलाई। इरफ़ान पठान ने 9 गेंदों पर 3 छक्के की मदद से नाबाद 20 रन बनाए। इस तरह महाराजा ने जायंट्स को 6 विकेट से मात दी।
Advertisement