W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kho-Kho World Cup में भारतीय पुरुष और महिला टीम की शानदार जीत, क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

खो-खो विश्वकप में भारत का जलवा, पुरुष और महिला टीम ने किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

12:06 PM Jan 16, 2025 IST | Juhi Singh

खो-खो विश्वकप में भारत का जलवा, पुरुष और महिला टीम ने किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

kho kho world cup में भारतीय पुरुष और महिला टीम की शानदार जीत  क्वार्टर फाइनल में प्रवेश
Advertisement

भारतीय खो-खो टीम ने खो-खो विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष और महिला दोनों वर्गों में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। भारतीय पुरुष टीम ने पेरू को 70-38 के बड़े अंतर से हराया, वहीं महिला टीम ने ईरान को 100-16 के विशाल अंतर से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले महिला टीम ने दक्षिण कोरिया को 175-18 के अत्यधिक बड़े अंतर से हराया था, जो कि एक शानदार जीत साबित हुई।

महिला टीम का शानदार प्रदर्शन

ईरान के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय महिला टीम ने बेजोड़ प्रदर्शन किया। मैच की शुरुआत में ही, पहले 33 सेकंड में भारत ने ईरान के पहले बैच को बाहर कर दिया, जो दर्शाता है कि टीम कितनी तैयार थी। कप्तान अश्वनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने आक्रामक खेल दिखाया, जिसमें मीनू ने कई बार विरोधियों को छूकर अंक जुटाए। पहले टर्न में ही भारत ने 50 अंकों के अंतर से बढ़त बनाई, और मैच में पूरी तरह से दबदबा बनाया। इस मैच के दौरान प्रियंका इंगले को शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ चुना गया।

पुरुष टीम का उत्कृष्ट प्रदर्शन

भारतीय पुरुष टीम ने भी पेरू के खिलाफ शानदार खेल दिखाया। आदित्य पोटे, शिवारेड्डी और सचिन भार्गो जैसे खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल से टीम को जीत दिलाई। पेरू के खिलाफ भारतीय टीम ने 70-38 के अंतर से विजय प्राप्त की। इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों की रणनीति और टीमवर्क ने पेरू को मात देने में अहम भूमिका निभाई।

क्वार्टर फाइनल की तैयारी

अब दोनों भारतीय टीमों की नजरें क्वार्टर फाइनल पर हैं, जहां उनका सामना अन्य मजबूत टीमों से होगा। भारतीय टीमों का यह सफर पूरे देश के लिए गर्व का कारण है और सभी खिलाड़ियों ने इस अवसर पर शानदार प्रदर्शन करके अपने देश का नाम रोशन किया है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Juhi Singh

View all posts

Advertisement
×