इंडियन नेवी ऑफिसर ने वेडिंग सेरेमनी के दौरान Push-ups के साथ किया अपनी पत्नी से प्यार का इज़हार
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक भारतीय नौसेना के अधिकारी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स को यह वीडियो बहुत ही पसंद आ रहा है।
11:46 AM Aug 31, 2019 IST | Desk Team
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक भारतीय नौसेना के अधिकारी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स को यह वीडियो बहुत ही पसंद आ रहा है। अब आप पूछेंगे ऐसा क्या खास है इस वीडियो में?
Advertisement
इस वीडियो को सैंडी थापर नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, आपके सहकर्मी आपकी शादी पर मस्ती करते हुए। उनके द्वारा साझा किया गया वीडियो मूल वीडियो का दूसरा हिस्सा था और वीडियो का पहला भाग आपको बहुत खुश कर देगा।
इस वीडियो में सुनाई दे रहा है कि कैसे अधिकारियों ने विवाहित जोड़े को सबसे मिलवाया। इस वीडियो की शुरुआत में अधिकारी जोर से चिल्लाते हुए बोलते हैं कि, देवियों और सज्जनों, हम आपके लिए सामने लेफ्टिनेंट और एलेना वारिस को पेश करते हैं।
जिसके बाद कपल को बैचमेट्स द्वारा पारंपरिक नौसेना की सलामी मिलती है। इस दंपति के लिए कृपाण समारोह भी रखा गया था। आर्क ऑफ सबर्स सेरेमनी एक शादी की परंपरा है जिसमें तलवारों यानी कृपाण का इस्तेमाल करके नवविवाहित जोड़े को सलामी दी जाती है। वर और वधू जब चर्च से बाहर निकलते हैं तो वह तलवारों के नीचे से जाते हैं जिसमें यह समारोह हुआ है। यह समारोह क्या है इसके लिए आप यह वीडियो जरूर देखें।
इस शादी में तलवारों के नीचे से गुजरने के लिए दूल्हे को दिए गए कार्य को करना होता है। उसे पहला कार्य दिया 20 उच्च कूद और दूसरा कार्य उसे दिया दुल्हन को गले लगाना और उसके साथ डांस करना। तीसरा कार्य दिया 10 पुश-अप करने का और हर बार जब वह उठेगा तो उसे आई लव यू एलेना जोर से चिल्लाना है।
तीसरे राउंड में वह केक लेता है। इस वीडियो में दुल्हन के भावों को भी दिखाया गया है जो वास्तव में वीडियो की सबसे अच्छा हिस्सा है और वह मदद नहीं कर सकती लेकिन शरमा जरूर रही है। अगली कमान अपनी दुल्हन को किस करने की थी जिस पर अधिकारी ने खुशी से हां कहा और अंतिम आदेश था अपनी दुल्हन को अपनी बाहों में लेकर चलना और पीछे बैकग्राउंड में हर किसी ने उत्साहित होकर हूटिंग और चिल्लाना शुरु किया।
Advertisement