Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अयोध्या में भूमि पूजन के अवसर पर ब्रिटेन में भारतीय मूल के लोगों ने प्रार्थनाओं संग मनाई खुशियां

भारत में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर ब्रिटेन में कई मंदिरों में और भारतीय मूल के लोगों ने बुधवार को पूजा-अर्चना की।

10:14 PM Aug 05, 2020 IST | Ujjwal Jain

भारत में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर ब्रिटेन में कई मंदिरों में और भारतीय मूल के लोगों ने बुधवार को पूजा-अर्चना की।

लंदन : भारत में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर ब्रिटेन में कई मंदिरों में और भारतीय मूल के लोगों ने बुधवार को पूजा-अर्चना की। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन करने के बाद आधारशिला रखी। 
Advertisement
ब्रिटेन में कोविड-19 के कारण धार्मिक स्थलों पर अभी भी बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने पर मनाही है, ऐसे में कई मंदिरों ने डिजिटल माध्यम से भूमि पूजन समारोह पर खुशियां मनायीं। 
150 से ज्यादा मंदिरों की प्रतिनिधि सभा ‘नेशनल काउंसिल ऑफ हिन्दू टेम्पल्स’ का दावा है कि देश के लगभग सभी मंदिरों में इस अवसर पर खुशियां मनायी गईं और कीर्तन का आयोजन हुआ। 
संगठन के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमें पूरे ब्रिटेन से सूचना मिल रही है कि मंदिरों में आरती होगी और दीये जलाए जाएंगे।’’ हिन्दू फोरम ऑफ ब्रिटेन ने लोगों से कहा कि इस अवसर पर वे शाम को दीए जलाएं और घर में जप करें। 
फोरम की अध्यक्ष तिरुपति पटेल ने ब्रिटिश हिन्दुओं से कहा, ‘‘भगवान राम की अपनी अयोध्या में वापसी के अवसर पर आप अपने घरों को सजाएं, दीए जलाएं और इसे यादगार दिन बनाएं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भगवान के घर का पुन:निर्माण होने की खबर ने करोड़ों श्रद्धालुओं के मन को खुशियों से भर दिया है।’’ 

500 साल का लंबा इंतजार खत्म, भूमि पूजन के साथ साकार हुआ भव्य राम मंदिर का सपना

Advertisement
Next Article