Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

SAvsIND: DRS से नाराज भारतीय खिलाड़ियों ने पार की सारी हदें, कोहली, अश्विन और KL राहुल ने किया हमला

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखरी टेस्ट केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है।

12:15 PM Jan 14, 2022 IST | Desk Team

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखरी टेस्ट केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखरी टेस्ट केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। लेकिन इस दिन मैदान में एक हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली स्टंप माइक पर आकर बहस करने लगे। ऐसा करने वाले कोहली अकेले नहीं थे बल्कि टीम इंडिया के और भी खिलाडियों ने भी कुछ ऐसी ही हरकत की। 
Advertisement
दरअसल, कप्तान कोहली किसी और पर नहीं बल्कि तीसरे अंपायर द्वारा दिए गए एक फैसले पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे थे। हुआ कुछ ऐसा की तीसरे दिन साउथ अफ्रीका अपनी दूसरी पारी खेल रहा था। बैटिंग कर रहे थे कप्तान डीन एल्गर तब भारत की ओर से 26वां ओवर लेकर आए आर अश्विन की पहली गेंद एल्गर के पैर पर लगी। इसके बाद LBW की जोरदार अपील हुई। मैदानी अंपायर ने आउट दे दिया। लेकिन एल्गर ने DRS की मांग की। और तीसरे अम्पायर ने कुछ ऐसा किया जिसके उम्मीद किसी को नहीं थी उन्होंने इस फैसले को पलट दिया और एल्गर को नॉट आउट करार दिया।
 इस फैसले को देखने के बाद मैदानी अंपायर भी हैरान दिखे और अपना सिर हिलाते हुए कहा “यह असंभव है।” वहीं, अश्विन स्टंप माइक के करीब आते हैं और मेजबान ब्रॉडकास्टर की बॉल-ट्रैकिंग तकनीक पर हमला करते हुए कहते हैं कि आपको सुपरस्पोर्ट जीतने के बेहतर तरीके खोजने चाहिए। इसके बाद विराट कोहली स्टंप माइक के पास गए और कहा, “अपनी टीम पर भी फोकस करिए। सिर्फ विपक्षी टीम पर न ध्यान दें। हर समय लोगों को पकड़ने की कोशिश कर रहे है। इसके बाद केएल राहुल ने भी कहा, “पूरा देश XI लोगों के खिलाफ खेल रहा है।” इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही है।
Advertisement
Next Article