Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रॉयल लंदन वनडे कप में भारतीय खिलाड़ियों के जलवा जारी, पुजारा-उमेश मचा रहे है धमाल

इस समय भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट और द रॉयल लंदन वनडे कप है। जहाँ भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा है। इस समय इंग्लैंड में द रॉयल लंदन वनडे कप खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा शानदार फॉर्म में चल रहे है। पुजारा ने लगातार दो मैचों में शतक लगाकर धमाल मचा दिया है।

05:23 PM Aug 16, 2022 IST | Desk Team

इस समय भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट और द रॉयल लंदन वनडे कप है। जहाँ भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा है। इस समय इंग्लैंड में द रॉयल लंदन वनडे कप खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा शानदार फॉर्म में चल रहे है। पुजारा ने लगातार दो मैचों में शतक लगाकर धमाल मचा दिया है।

 इस समय भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट और द रॉयल लंदन वनडे कप है। जहाँ भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा है। इस समय इंग्लैंड में द रॉयल लंदन वनडे कप खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा शानदार फॉर्म में चल रहे है। पुजारा ने लगातार दो मैचों में शतक लगाकर धमाल मचा दिया है। 
Advertisement
रॉयल लंदन कप में ससेक्स की तरफ से खेलते हुए पुजारा ने अपनी बैटिंग स्टाइल के बिलकुल उलट टी20 अंदाज़ में बैटिंग करते हुए लगातार दो मैच में दो शतक लगा दिए है। पुजारा ने वारविकशायर  के खिलाफ पहले मैच में केवल 73 गेंदों पर शतक ठोक दिया था। पुजारा ने इस मैच में 79 गेंदों पर 107 रन की पारी खेली थी। हालाँकि इस मैच में पुजारा की टीम हार गयी थी। लेकिन पुजारा ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था और मैच के दौरान एक ओवर में 22 रन कूट दिए थे। 
इसके बाद दूसरे मैच में सरे के खिलाफ ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए गेंदबाज़ो की धज्जियां उड़ा दी। इस मैच में पुजारा ने 103 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। लेकिन शतक पूरा होने के बाद पुजारा ने टी20 फॉर्मेट  की तरह बैटिंग करते हुए अगली 28 गेंदों पर 74 जड़ दिए और टीम के स्कोर को 50 ओवर में 378 रन तक पहुंचाया। आपको बता दें कि लिस्ट ए क्रिकेट में पुजारा का यह हाईएस्ट स्कोर है। पुजारा ने अभी लंदन कप में 5 मैच खेले हिअ जिसमे 91. 75 की औसत से 367 रन बनाए है जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है। इसे पहले पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप में भी शानदार प्रदर्शन किया था। काउंटी क्रिकेट में पुजारा ने 8 मैचों की 13  पारियों में 109.40 की औसत से 1094 रन बनाए थे। जिसमें दो दोहरे शतक और 3 शतक शामिल थे। 
वहीँ पुजारा के अलावा एक और भारतीय है जो अपनी गेंदबाज़ी से लंदन कप में कहर बरपा रहा है। उमेश यादव मिडिलसेक्स की तरफ से खेलते हुए 5 मैचों में अभी तक कुल 15 विकेट ले चुके है। उमेश यादव सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। उमेश ने नॉटिंघमशायर के खिलाफ 54 रन देकर 4 विकेट लिए थे. जबकि डरहम के खिलाफ 33 रन देकर 5 विकेट झटके। 
Advertisement
Next Article