बार-बार आराम के मुद्रा में जाने चाहते हैं भारतीय खिलाड़ी, बीसीसीआई के ऊपर भी उठ रहें हैं सवाल
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भी इस पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आप आराम लेकर अपने फॉर्म को वापस लाना चाहते हैं?
01:58 PM Jul 07, 2022 IST | Desk Team
भारतीय टीम को इंग्लैंड के बाद वेस्टइंडीज दौरा करना है. जहां भारत और वेस्टइंडीज आपस में तीन वनडे और 5 टी20 मैच खेलने वाली है. भारत का यह दौरा 22 जुलाई से शुरू हो जाएगा. ऐसे में बीसीसीआई के सेलेक्टर्स पर कई सवाल खड़े किए जा रहे है क्योंकि 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन हुआ है, उससे लोग नाखुश हैं.
Advertisement
लोगों को जानना है कि बार बार भारत के दिग्गजों को आराम क्यों दिया जा रहा है. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, बुमराह, हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी को आराम दिया गया है, तो इसके पीछे का तर्क क्या है. कुछ दिन पहले भी उन लोगों को आराम दिया था. हार्दीक तो आईपीएल से पहले लंबे समय तक आराम कर रहे थे. विराट भी कुछ दिनों पहले ही अपनी छुट्टियां खत्म कर वापस टीम का हिस्सा बने. रोहित कोविड से उभर कर आज से होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में टीम की कप्तानी करेंगे. ऋषभ पंत टेस्ट में बेस्ट हैं मगर टी20 और वनडे में अभी बहुत प्रैक्टिस की जरूरत हैं, तो ऐसे में मैदान पर उतरना जरूरी है. केएल राहुल के बारे में कहा जा रहा है कि वो सितंबर से पहले फिट होंगे नहीं और उसके अगले महिने टी20 वर्ल्ड कप खेली जानी है, तो इस पर भी कोन्ट्रोवर्सी शुरू हो चुकी है.
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भी इस पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आप आराम लेकर अपने फॉर्म को वापस लाना चाहते हैं? ऐसे में क्या वेस्टइंडीज के टी20 दौरे के लिए इन सभी खिलाड़ियों की वापसी होगी? कई सारे सवाल है जो लोगों के मन में चल रहे हैं.
हालांकि इस सब का जवाब या तो भारतीय टीम के सेलेक्टर्स दे सकतें है या फिर वक्त पे छोड़ दिया जाना चाहिए क्योंकि वक्त आने पर सब कुछ सामने आ जाएगा.
वैसे कुछ लोगों का यह भी मानना है कि जो बड़े प्लेयर हैं वो अपनी मर्जी से भी छुट्टी लेते हैं तो ऐसे में सेलेक्टर्स क्या ही करें.
तो सारे सवाल और कॉन्ट्रोवर्सी से यही निष्कर्ष निकलता है कि भारतीय टीम या तो बहुत ज्यादा थक गई है, या फिर देश के लिए खेलने का जज्बा इन खिलाड़ियों का कम हो गया है क्योंकि बार-बार आराम करना टीम के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए डिसएडवांटेज बन सकता है.
Advertisement