Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

काला चश्मा पर डांस और मस्ती करते दिखे भारतीय खिलाड़ी, जमकर मनाया जीत का जश्न

वहीं जिस खिलाड़ी ने कल जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत में मेन रोल निभाया, वो काला चश्मा पर डांस करने में भी मुख्य रोल निभाए. इशान किशन और शुभमन गिल. कल इशान ने 50 रन बनाए तो वहीं गिल ने 97 गेंदों में 130 रन की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का भी खिताब अपने नाम किया.

12:31 PM Aug 23, 2022 IST | Desk Team

वहीं जिस खिलाड़ी ने कल जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत में मेन रोल निभाया, वो काला चश्मा पर डांस करने में भी मुख्य रोल निभाए. इशान किशन और शुभमन गिल. कल इशान ने 50 रन बनाए तो वहीं गिल ने 97 गेंदों में 130 रन की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का भी खिताब अपने नाम किया.

भारत ने कल जिम्बाब्वे को रोमांचक मुकाबले में 13 रन से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया. जिसके बाद भारतीय टीम जबरदस्त तरीके से जश्न मनाते दिखी, जो फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो में भारत के सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में काला चश्मा गाने पर डांस करते दिखे. वहीं इस वीडियो में सबसे अलग अंदाज में जो दिखे, वो थे इशान किशन और शुभमन गिल.
Advertisement
इशान किशन ने तो कमाल ही कर दिया. उन्होंने एक फेमस युट्युब चैनल ‘द क्विक स्टाइल’ के एक वायरल वीडियो को ही कॉपी करते दिखे. इसके बाद उनका साथ शिखर धवन और बाकी खिलाड़ी भी दे रहे थे. वहीं शुभमन गिल, आवेश खान, कप्तान केएल राहुल ने भी भारत के इस जीत में जमकर मस्ती की.
हालांकि जिम्बाब्वे कोई बड़ी टीम नहीं है पर फिर भी जीत तो जीत होती है और इसमें भी सबसे बड़ी बात यह रही कि भारत की ये सप्लीमेंट्री टीम है, जिसमें सभी युवा खिलाड़ी ही है, जो भारत के मुख्य टीम में अपनी जगह पक्की करने में जुटे हुए है. बीसीसीआई ने यह एक अच्छा एप्रोच रखा है कि भारत के मुख्य टीम के खिलाड़ी को बड़े टूर्नामेंट के अलावा खाली समय में आराम दिया जाए और जो बाकी नए खिलाड़ी हैं, उससे एक और भारत की प्लेइंग-11 को खड़ी कर अन्य देश के खिलाफ खेलने को भेजा जाए. इससे यह फायदा होता है कि सभी खिलाड़ियों को निरंतर आराम करने का मौका मिलता रहता है, जिससे वो मेंटली फिट रहते है.
वहीं जिस खिलाड़ी ने कल जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत में मेन रोल निभाया, वो काला चश्मा पर डांस करने में भी मुख्य रोल निभाए. इशान किशन और शुभमन गिल. कल इशान ने 50 रन बनाए तो वहीं गिल ने 97 गेंदों में 130 रन की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का भी खिताब अपने नाम किया. वहीं अपने 130 रन के बदौलत शुभमन ने मास्टर ब्लास्टर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. गिल जिम्बाब्वे में व्यक्तिगत तौर पर एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए. गिल से पहले सचिन ने 1998 में 127 रन की पारी खेली थी और तब के अब 24 साल बाद किसी ने इस रिकॉर्ड को पीछे किया है. 
Advertisement
Next Article