Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दो गुना लाभ कमाने जा रहे हैं भारतीय बंदरगाह

NULL

11:06 AM Jan 07, 2018 IST | Desk Team

NULL

सिंगापुर: केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस वर्ष भारतीय बंदरगाहों का लाभ 7000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है जो तीन साल पहले के लाभ से दो गुना से भी ज्यादा होगा। वह यहां आसियान-भारत प्रवासी भारतीय दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। गडकरी ने सम्मेलन में भाग ले रहे करीब 3000 प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा, भारत में निवेश पर लाभ की संभावनाएं काफी ऊंची हैं और निवेश के लिए तमाम प्रकार की परियोजनाएं उलब्ध हैं। उन्होंने कहा, हमारे सभी बंदरगाह लाभ में हैं और इस तरह हम इस वर्ष उनका लाभ 7000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस बार का लाभ तीन साल पहले के 3000 करोड़ रुपये के लाभ के दो गुना से भी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि भारत में छह नए बंदरगाहों के निर्माण की योजना बनायी जा रही है। इस सम्मेलन में मुख्य रूप से भारत में कारोबार व निवेश के अवसरों पर चर्चा की जा रही है। परिचर्चा के लिए नौ सत्र आयोजित किए गए हैं। गडकरी ने उद्घाटन सत्र में दक्षिण पूर्व एशियायी देशों के संघ (आसियान) के निवेशकों को भारत में ढांचागत क्षेत्र की परियोजनाओं में निवेश के लिए आमंत्रित किया।

उन्होंने यह भी बताया कि भारत में हर रोज औसतन 28 किलोमीटर नयी सड़कें बनायी जा रही हैं। इसे दैनिक 40 किलामीटर तक पहुंचाने का लक्ष्य है। उन्होंने यह भी बताया कि म्यांमा, बांग्लादेश, भूटान और नेपाल के साथ भारत को सड़क मार्ग से जोड़ने वाली परियोजनाओं का 60 से 70 प्रतिशत तक हिस्सा पूरा हो चुका है। मुंबई विशेष आर्थिक क्षेत्र परियोजना में 40 कंपनियां आ रही हैं।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Advertisement
Advertisement
Next Article